
मछगरा दूबे टोला के रहनेवाले 27 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार दूबे की बुधवार की रात कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह गांव के ही दोस्त के साथ बाइक से कार की चाबी बनवाने के लिए कुशीनगर जा रहा था। वह कुवैत में रहता है। चचेरी बहन की शादी में शरीक होने के लिए वह कुछ दिन पहले ही आया था। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि युवक बुलेट से दोस्त के साथ गोरखपुर जाने के क्रम में रात करीब नौ बजे कुशीनगर से थोड़ा आगे बाइक के सामने कुत्ता आ गया। इसके चलते दुर्घटना हो गई। इसमे दोनों युवक घायल हो गए। जख्मी दोस्त ने घटना की सूचना उसके घरवालों को दी। उसे इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। परिजन रात में ही उसका शव गांव ले आए हैं। शव पहुंचते ही मां गायत्री देवी व अन्य परिजनों की चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें नम ह गईं। मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, डॉ. हरेन्द्र दूबे, बबन दूबे, दीपक दूबे व अन्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी। गुरुवार को उसका दाह संस्कार कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhagwanpur-hat/news/youth-of-bhagwanpur-going-to-kushinagar-by-bike-dies-in-road-accident-128047081.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com