Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पुलिस को देखकर कार लेकर भागने लगे तस्कर, पुल से गिरी नीचे, एक की मौत

तेज रफ्तार शराब तस्कर की कार अनियंत्रित होकर 70 फीट नीचे पुल से गिर गई।जिसमें एक शराब तस्कर की मौत हो गई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार को जब निकाला गया तो शराब बरामद हुई। वहीं तस्कर की पहचान नहीं हो सकी।पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार कार यूपी से मोतिहारी जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही।
कार से मिली शराब भेजी का रही थी मोतिहारी
पुलिस का कहना है कि शराब यूपी से लाई जा रही थी। जिसकी डिलेवरी मोतिहारी में की जानी थी।पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि तस्कर की पहचान के बाद ही मामला साफ होगा।

सिधवलिया में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत,विरोध में सड़क जाम
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिधवलिया बाजार के सिधवलिया, बरौली पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट आने के कारण एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के सूरहिया गांव निवासी शंकर लाल के 55 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध श्रीवास्तव सिधवलिया से सब्जी लेकर साइकिल से घर जा रहे थे कि सिधवलिया बरौली पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही अनिरुद्ध श्रीवास्तव की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सिधवलिया, बरौली पथ जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

सुबह में कार को पुल से नीचे गिरा देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
हादसा रात के समय की बताई जा रही है।सुबह जब ग्रामीण पुल की तरफ जा रहे थे तो उनकी नजर पुल से नीचे नदी में गिरी कार पर पड़ी।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला।तस्कर का शव कार में ही फंसा हुआ था।पुलिस के अनुसार शराब के नशे में चालक रात में तेजी व लापरवाही से गाड़ी ड्राइव कर रहा था।जिससे घटना घटित हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On seeing the police, smugglers started fleeing with a car, fell down from the bridge, one died


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/sidhavlia/news/on-seeing-the-police-smugglers-started-fleeing-with-a-car-fell-down-from-the-bridge-one-died-128047082.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ