Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बाइक पर घुमाने के बहाने ले जा कर 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म

मुशहरी इलाके के एक गांव में शाैच के लिए निकली 13 वर्षीय लड़की काे बाइक से अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। किशाेरी भागकर मुशहरी थाने पहुंची, जहां से उसके परिजन के साथ महिला थाने भेजा गया। महिला थाने में किशाेरी ने पुलिस काे बताया है कि चाचा के घर पर अक्सर भूषण राम आता था। वह दाे दिन पहले बाइक से बैठाकर घुमाने के बहाने अपने घर ले गया, जहां मेरे साथ गलत किया है।

पुलिस ने आराेपी भूषण काे गिरफ्तार कर लिया है। बयान के बाद किशाेरी का मेडिकल चेकअप कराया गया है। न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। किशाेरी के पिता ने बताया कि दो दिन पहले शाम में उसकी बेटी शौच को निकली थी, लाैटकर नहीं आई। तमाम नाते रिश्तेदाराें के यहां आसपास में खाेजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। पता चला कि अंधेरे का लाभ उठाकर बगल की ताड़ी दुकान में नशा पान कर रहा एक युवक झांसा देकर बेटी काे ले गया। अगले दिन उसके चंगुल से जान बचाकर वह मुशहरी थाना पहुंचकर शिकायत की। डीएसपी पूर्वी मुशहरी थाना में आरोपी युवक से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला थाने में किशाेरी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। आराेपी गिरफ्तार हाे चुका है। महिला थाना की देखरेख में आगे की कार्रवाई हाे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Misbehaved with a 13-year-old teenager on the pretext of turning on a bike


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/misbehaved-with-a-13-year-old-teenager-on-the-pretext-of-turning-on-a-bike-127981132.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ