भागलपुर विधानसभा सीट से लाेजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने मंगलवार काे अपने चुनाव का एजेंडा तय किया। उन्हाेंने अपने विजन पत्र में 31 तरह के प्रमुख मुद्दाें काे शामिल किया है। इसमें स्टूडेंट्स, महिलाओं, बुजुर्गाें के साथ-साथ राेजगार सृजन करने व शहर की मूलभूत सुविधाओं काे फाेकस किया है।
उन्हाेंने खरमनचक स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में नगर निगम के कामकाज के तहत पिछले तीन साल में किए गए कार्याें काे गिनाते हुए लाेगाें से अपने पक्ष में वाेट डालने की अपील की। उन्हाेंने बिना नाम लिए गाेड्डा सांसद पर अाराेप लगाते हुए कहा कि लाेकसभा चुनाव में कहा था कि भागलपुर से अजय नहीं मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
उसी तरह इस बार भी वह कह रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी राेहित नहीं मैं चुनाव लड़ रहा हूं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे जनता की समस्याओं काे देखने यहां नहीं आए। जिस एनएच-80 काे सांसद ने 90 दिन के अंदर दुरुस्त करने का वादा किया था, उसे जीतने के बाद पूरा ताे नहीं किया शहरवासियाें काे सांसद के दर्शन तक नहीं हुए। अजय मंडल जैसे सांसद काे चुनने से यह जिला पांच साल पीछे चला गया।
इसलिए इस बार का चुनाव भी किसी ऐसे नेता काे देखकर न करें। चुनाव में बड़े-बड़े नेता वाेटराें काे दिग्भ्रमित करने आते हैं, पर इस बार जनता भागलपुर के विकास के नाम पर वाेट करेगी, किसी पार्टी के नाम पर नहीं। इस दाैरान लाेजपा नेत्री संगीता तिवारी व अन्य माैजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/first-asked-for-votes-in-the-name-of-ajay-now-they-are-asking-for-rohit-people-are-demanding-accounts-of-development-rajesh-127857117.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com