
खलीफाबाग स्थित एसबीआई के सिटी ब्रांच की ऊपरी मंजिल पर बैंक की लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) शाखा मंगलवार को खुली। ब्रांच का ई-लोकार्पण कॉरपोरेट ऑफिस, मुंबई से चेयरमैन दिनेश खारा ने किया। इस मौके पर भागलपुर जोन के डीजीएम संजय कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
डीजीएम ने कहा, अब भागलपुर समेत तमाम अधीनस्थ एरिया के व्यवसायियों के 50 लाख से अधिक के लोन इस एसएमई ब्रांच से ही स्वीकृत किये जायेंगे। इस मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार ने सभी ग्राहकों का स्वागत किया। ई-लोकार्पण में उप प्रबंध निदेशक सलोनी नारायण, महाप्रबंधक (बिहार) विकास चंद्र, मुख्य प्रबंधक (पटना मंडल) महेश गोयल व अन्य उपस्थित रहे।
एसएमई आरबीओ के सहायक महाप्रबंधक कौशिक कुमार, रासमेक के सहायक महाप्रबंधक दीपक कुमार, आईटीएस के सहायक महाप्रबंधक मनोरंजन वर्मा, शाखा के अन्य सदस्य में विजय प्रभाकर, अमरजीत कुमार, अमित कुमार समेत ग्राहकों में मनोज खेतान, विमल अग्रवाल, सुनील जैन, शरद सलारपुरिया व अन्य भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/sbi-opens-sme-branch-businessmen-will-get-loan-of-more-than-50-lakhs-127857104.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com