Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में मिले 250 कोरोना संक्रमित, 4 मरीजों की मौत; राज्य में 1173 नए केस, पूर्णिया के आईजी भी संक्रमित

पटना जिले में शनिवार को 250 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अबतक 32293 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 29793 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2257 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में शनिवार को 586 सैंपल की जांच में 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें अस्पताल का एक स्टाफ भी है। ठीक होने पर यहां से चार मरीजों को छुट्टी मिली।
आईजीआईएमएस में 2613 सैंपल की जांच में 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती चार मरीज शामिल हैं। पूर्णिया के आईजी विनाेद कुमार भी काेराेना से संक्रमित हाे गए हैं। काेराेना से संक्रमित हाेने के बाद एम्स में भर्ती हाेने वाले ये पहले सबसे बड़े पुलिस के अधिकारी हैं। करीब 59 साल के विनाेद वेंटिलेटर पर हैं।

उन्हें शनिवार की सुबह करीब तीन बजे एम्स में भर्ती किया गया। इनके अलावा 23 अन्य भी काेराेना से संक्रमित हाेने के बाद एम्स में एडमिट हुए हैं। इनमें पटना के 12 मरीज हैं। 10 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया, जबकि इलाज के दाैरान तीन मरीजाें की माैत हाे गई। जिन तीन लाेगाें की माैत हुई।

उनमें बेगूसराय के गणेश सिंह, गाेड्डा के राजकुमार झा और पटना सिटी के राजेश कुमार रस्ताेगी शामिल हैं। नालंदा के मरीज गरीबन शर्मा की माैत हाे गई। अबतक एनएमसीएच में 186 काेराेना मरीजों की मौत हो चुकी है। एनएमसीएच में शनिवार को सात नए मरीज भर्ती हुए और चार को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। अस्पताल में कोरोना के मात्र 20 मरीज भर्ती हैं। 80 बेड खाली हैं।

राज्य में 1173 नए केस
राज्य में एक बार फिर कोरोना जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 120713 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1173 नए संक्रमित मिले। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203060 हो गई है। लेकिन, इसमें से 191515 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 10554 ही रह गई है। एक सप्ताह पहले सैंपल जांच की संख्या कभी एक लाख तो कभी 98 हजार पर आ गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
250 corona infected in Patna, 4 patients died; 1173 new cases in state, Purnia's IG also infected


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/250-corona-infected-in-patna-4-patients-died-1173-new-cases-in-state-purnias-ig-also-infected-127824841.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ