Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नाथनगर में मनचले ने छात्रा से कहा- मुझसे प्यार करना हाेगा, मना किया ताे घर पर की फायरिंग

ललमटिया थाना क्षेत्र के रमतुल्लापुर मोहल्ले में एक सनकी मनचले ने मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक छात्रा के घर पर पहुंच गया और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वह मनचला कई दिनाें से छात्रा काे परेशान कर रहा है। वह कह रहा था कि मुझसे प्यार कराे। छात्रा ने इनकार किया ताे वह इस हद तक पहुंच गया।

एक साल से छात्रा काे परेशान कर रहा मनचला
छात्रा के परिजनाें ने अन्य लाेगाें के सहयाेग से किसी तरह मनचले के हाथ से कट्टा छीना और सबकाे खदेड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कट्टा साैंप दिया। परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने मनचले आदित्य कुमार व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि सजौर के रजनपुर गांव का आदित्य कुमार एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है।

कभी फोन पर तो कभी रास्ते में जबर्दस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगता है। उसकी वजह से बेटी ने कॉलेज और ट्यूशन जाना भी छोड़ दिया है। आदित्य रमतुल्लापुर मोहल्ले में ही किराए पर रहता है। हाल ही में उसने बीच रास्ते में रोक कर बेटी के साथ बदतमीजी की थी। उसने कहा था कि तुम्हें मुझसे प्यार करना ही होगा। नहीं ताे अंजाम बहुत बुरा होगा।
परिजनाें की शिकायत पर कुछ दिन रहा था शांत
छात्रा के पिता ने बताया कि मनचले की करतूत की शिकायत जब उसके परिजनों से की तो कुछ दिन तक वह शांत रहा। लेकिन सोमवार की रात आदित्य ने फिर उसकी बेटी काे फाेन किया। जब हमलाेग आदित्य के पास पहुंचे ताे वह हमलोगों से उलझ गया और देख लेने की बात कहकर वहां से निकल गया।

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आदित्य अपने आधा दर्जन मनचले साथियों के साथ हथियार लेकर उनके घर पर पहुंच गया। गाली-गलौज और मारपीट की। उसके साथ मोहल्ले के मंगला मंडल का बेटा छोटुआ मंडल भी था। जिसने अपने पास से हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। किसी तरह हमलोगों ने उसके हाथ से हथियार छीना। इसके बाद सभी माैके से भाग गए।
आराेपी काे करेंगे गिरफ्तार
पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार करेंगे। वहां फायरिंग नहीं हुई है। घटनास्थल से एक भी खोखा नहीं मिला है। -ओमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी, ललमटिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manchale told the student in Nathnagar - I will love you, I refuse firing at home


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/manchale-told-the-student-in-nathnagar-i-will-love-you-i-refuse-firing-at-home-127700977.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ