Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मुजफ्फरपुर से अपहृत लड़की का फोटो लेकर दिल्ली में भटक रही पुलिस; आरोपी का फोन बंद, नहीं मिल रहा लाेकेशन

दिघरा रामपुर साह में किराना व्यवसायी शंभू पांडेय के घर से डाका के दौरान अगवा की गई पुत्री की मंगलवार को भी बरामदगी नहीं हो सकी। आरोपी का लोकेशन दिल्ली-हरियाणा में मिलने के बाद दो पुलिस टीमें लड़की का फोटो लेकर वहां खाक छान रही हैं। आरोपी का मोबाइल बंद हाेने से पुलिस को लोकेशन नहीं मिल रहा। करीब एक दर्जन मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं।

दिल्ली-हरियाणा में पुलिस लड़की का फोटो लेकर बस स्टैंड और जंक्शन के दुकानदारों से जानकारी ले रही है। करजा से हिरासत में लिए ट्रक चालक के पुत्र व पत्नी से अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं। उधर, लड़की परिजनों से मिलने के बाद रघुनंदन सिंह अमर भाई ने बताया कि एसएसपी ने परिजनों की डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बात कराई।
ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते ने कहा- ...तो ईंट से ईंट बजा देंगे : ब्रह्मेश्वर मुखिया के पौत्र व अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के सदस्य चंदन सिंह साथियों संग पीड़ित परिवार से मंगलवार को मिले। उन्होंने कहा न्याय नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे। संगठन से जुड़े रघुनंदन सिंह, अमर भाई के नेतृत्व में एक जत्था पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से बात की। उनके साथ चांद शाही, मोनू कुमार, अजीत कुमार, मनीष बसंत शाही, अभिषेक ठाकुर, बसंत कुमार, संजय सिंह, सतीश कुमार, बिंदेश्वरी सिंह थे।

कलेक्ट्रेट तक आज सर्वदलीय मार्च
युवती की बरामदगी के लिए बुधवार को सर्वदलीय प्रतिवाद मार्च निकालेगा। मुक्तेश्वर सिंह ने कहा, पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों की जुबान बंद कराने की कोशिश हो रही है। प्रतिवाद मार्च जुब्बा सहनी पार्क से जवाहरलाल रोड होकर कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम से मिलेगा।

आज परिजनों से मिलेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष | राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बुधवार को दिघरा पहुंच परिजनों से मुलाकात करेंगी। दोपहर 12.30 बजे वह किराना व्यवसायी के घर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगी। फिर सर्किट हाउस लौटेंगी। यहां एसएसपी के साथ बैठक कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dighara daka scandal: Police wandering in Delhi by taking photo of kidnapped girl


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dighara-daka-scandal-police-wandering-in-delhi-by-taking-photo-of-kidnapped-girl-127699638.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ