पिपरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सुपौल-पिपरा सड़क पर अपने पापा के साथ मॉर्निंग वाक पर निकले 7 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार की मैजिक गाड़ी की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीनापट्टी पंचायत के लिटियाही वार्ड 17 निवासी विकास कुमार अपने इकलौते पुत्र 7 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के साथ मंगलवार की सुबह अपने घर से मॉर्निंग वाक पर निकले थे।
जब लिटियाही चौक से पश्चिम पेट्रोल पंप से पहले पुलिया के समीप पहुंचे तो पिपरा की ओर से तेज गति से आ रही मैजिक गाड़ी के चालक संतुलन बिगड़ने से सड़क के बगल में अपने पिता के साथ जा रहे इंद्रजीत को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई। बच्चे को ठोकर लगने के बाद मृतक के पिता विकास ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। हल्ला सुनकर बहुत से लोग पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने मैजिक वाहन के साथ चालक को पकड़ा। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल-पिपरा सड़क को 3 घंटे तक जाम कर दिया।
सीओ और बीडीओ के समझाने पर खत्म हुआ जाम
सूचना मिलने पर पिपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाने की बात कहां गया। लेकिन ग्रामीण लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। उसके बाद घटनास्थल पर पिपरा बीडीओ, सीओ घटनास्थल पर पहुंचे एवं सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख 50 हजाार रुपए मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। एवं जाम को हटाया। तब मृतक इंद्रजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। 7:00 बजे सुबह से 10:00 बजे तक सड़क जाम रही 3 घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। स्थानीय दीनापट्टी पंचायत के मुखिया द्वारा 3 हजार रुपए कबीर अंत्येष्टि के रूप में दिया गया। मैजिक वाहन गाड़ी एवं ड्राइवर को पिपरा पुलिस थाने ले गई।
बच्चे को देखने के लिए उमड़े ग्रामीण
बच्चे को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अपने इकलौते पुत्र इंद्रजीत की मौत के बाद मां पिता एवं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरा थाने को दी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा-सुपौल सड़क लिटियाही चौक के समीप जाम कर दिया।
परिजन को दिलाया जाएगा मुआवजा
मृतक के परिजन को जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दी जाने वाली राशि दिलाई जाएगी। इसी आश्वासन पर जाम हटाया गया। मैजिक वाहन एवं ड्राइवर को पिपरा थाना लाया गया है। ड्राइवर को जेल भेज दिया गया।
राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, पिपरा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/7-year-old-son-who-was-out-on-the-morning-walk-with-father-crushed-by-magic-127698234.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com