Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कमल

कमल

वेद प्रकाश तिवारी
पांडित्य एक कुशलता है
जब कि ज्ञान एक क्रांति  
वे लोग जो बोलते हैं 
किताबों की भाषा
सीख लिए हैं 
शब्दों के सूत्र
उनके लिए शब्द साधन हैं
समाज को भ्रमित करने का
जिन्हें खुद के प्राणों का पता नहीं
वे बन जाते हैं 
परम सत्ता के साक्षी
पर ज्ञानी परे है
सुख और दुःख से
उसकी खोज नहीं है
किताबों तक सीमित
वह निकलकर सभी द्वन्द्व
उलझनों, अंधकारों से
अग्रसर है शाश्वत पथ पर
वह संसार में रहते हुए
समेट लेता है अपने को ऐसे
जैसे कीचड़ में कमल । 

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ