Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोंच में क्रिकेट खेलने के दौरान नहर में गई गेंद को निकालने गए दो मासूम डूबे, मौत

कोंच प्रखंड के कावर पंचायत के कचनपुर गांव में रविवार को खेलने के दौरान क्रिकेट की गेंद के चक्कर में दो मासूमों की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को कचनपुर गांव के बच्चे नहर किनारे बने मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच अचानक बॉल नहर में चला गया।

बॉल को निकालने के लिए संजय यादव उर्फ दीना यादव का पुत्र 11 वर्षीय सुधांशु कुमार गया। नहर के किनारे पहुंचकर उसने गेंद को लेना चाहा तो इसी बीच उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख मनीष यादव का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार वहां पहुंचा और इस दौरान वह भी नहर में जाकर डूबने लगा।

नहर से दोनों को निकाला पर तब तक हो चुकी थी मौत
इसके बाद किसी तरह दोनों को नहर से बाहर निकाला गया, किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों मासूमों की मौत हो जाने की खबर परिजनों को जैसे ही मिली, कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। राजद नेता रमेश यादव ने बताया कि खेलने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हुई है, जिसके बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आंती थानाध्यक्ष को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two innocents drowned while taking a ball in the canal while playing cricket, death


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/konch/news/two-innocents-drowned-while-taking-a-ball-in-the-canal-while-playing-cricket-death-127737955.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ