Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जिले में मिले 231 नए कोरोना मरीज मिले, अभी 48 कंटेनमेंट जोन में 1453 एक्टिव मरीज

पटना जिले में रविवार को 231 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25270 हो गई है। इनमें 23175 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 1995 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 92 फीसदी हो गई है। पीएमसीएच में 551 सैंपल की जांच में 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें बुद्धा कॉलोनी के एक डॉक्टर समेत अस्पताल में भर्ती 13 मरीज शामिल हैं।

आईजीआईएमएस में 1500 सैंपल की जांच में 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीएमसीएच कोविड अस्पताल से स्वस्थ होने पर दो मरीजों को छुट्टी मिली। एम्स में दाे मरीजाें की माैत हाे गई। इनमें पटना के आरटी इंक्लेव में रहने वाले रामउदार महताे व इंद्रपुरी के सुरेंद्र प्रसाद वर्मा हैं। वहीं 9 मरीजाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया।

48 कंटेनमेंट जोन में 1453 मरीज
जिले के 48 कंटेनमेंट जोन में 1453 एक्टिव मरीज हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 667 घरों में मरीजों की कुल संख्या 1453 है। जबकि कंटेनमेंट जोन में 2355 घर हैं। इन घरों में रहने वाले 12910 लोगों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के 27 कंटेनमेंट जोन में 1169, दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के 9 कंटेनमेंट जोन में 152, पटना सिटी अनुमंडल के 3 कंटेनमेंट जोन में 21, मसौढ़ी अनुमंडल के 1 कंटेनमेंट जोन में 26, पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के 3 कंटेनमेंट जोन में 17, बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के 5 कंटेनमेंट जोन में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
231 new corona patients found in district, 1453 active patients in 48 containment zones


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/231-new-corona-patients-found-in-district-1453-active-patients-in-48-containment-zones-127739107.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ