नीतीश ने बिहार को नंबर वन लेबर सप्लायर स्टेट बनाया –रमेश कुमार चौबे
भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री पर बहुत बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में बिहार को नंबर वन लेबर सप्लायर स्टेट बनाने का काम किया है I इन्होने कहा है कि सरकार बिहार सरकार के तथाकथित सुशासन बाबु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विगत पंद्रह साल से बिहार के कामगारों को बिहार से बाहर काम करने के लिए दुसरे राज्यों से कमिशन लेकर प्लेसमेंट एजेंसी चला रहे हैं I पंद्रह साल का इनका शासनकाल लेबर सप्लायर एजेंट के रूप में याद रखा जायेगा I
रमेश कुमार चौबे ने के कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में उद्योग धंधे इसलिए विकसित नहीं कर रहे हैं कि इनको बाहर के राज्यों के उद्योगपतियों और ठेकेदारों से प्रति वर्ष एक मुस्त राशि के रूप में मिलने वाला कमिशन बंद हो जायेगा I
भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे ने कहा है कि बिहार के नवजवानों और किसानो को यह कटु सत्य समझना होगा कि कुर्सी कुमार बिहार को दूसरे राज्यों का दया का पात्र बना दिए हैं I बिहार आज आयातक राज्य की श्रेणी में नंबर वन पर पहुंच गया है I जबकि बिहार में मानव संसाधन विकास इस तरह से हो सकता था कि अपना बिहार उत्पादक राज्यों की श्रेणी में पहले पायदान पर रहता I लेकिन तथाकथित सुशासन बाबु इतना निर्लज्ज हैं कि बड़े ही गर्व से कहते हैं कि “बिहारी मजदूरों की बदौलत ही सभी राज्यों की तरक्की हुई है I बिहारी मजदूर सभी राज्यों में काम करना बंद कर दे तो राज्यों का काम रुक जाएगा l”
भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे ने कहा है कि मुख्यमंत्री का यह वक्तब्य कितना शर्मनाक है l बिहारियों को मुख्यमंत्री ने मजदूर बना दिया है और खुद लेबर सप्लाई करने के बदले मोटी राशि कमिशन खोरी के रूप में लेते हैं l ऐसे मुख्यमंत्री को अब एक पल भी कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है I धिक्कार है मुख्यमंत्री के ऐसे सोंच पर l बिहार में सबका साथ सबका विकास के बदले नीतीश कुमार का केवल विकास हुआ है I यही है पिछले पंद्रह साल से नीतीश कुमार का कार्यशैली और प्रयास l इसलिए आइए इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकिए l
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com