Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दुल्हिन बाजार में पड़ोसियों ने किशोरी की पीट कर की हत्या, छह आराेपी गिरफ्तार

थाने के ऐनखा गांव में 14 साल की लक्षमिनी कुमारी की पड़ाेसी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। वह रमेश दास की बेटी थी। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेजा। मृतका की मां ने बताया कि शनिवार की सुबह धान की निकाैनी कर उसकी बेटी घर आई। इसी बीच पड़ाेसी राम रहेश दास पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा करने लगा।

गाली-गलौज के बाद पड़ाेसी अपने पूरे परिवार के साथ घर में घुस गया और लक्षमिनी की बाल पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से उसकी हालत खराब हाेने लगी और अंतत: उसकी घर में ही माैत हाे गई। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके परिजनाें द्वारा दुल्हिन बाजार थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने लिखित आवेदन के आधार पर राम रहेश दास, चंद्रावती देवी, सुशील देवी, वकील कुमार, जमींदार दास व अकली देवी काे गिरफ्तार कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neighbors murdered teenager in Dulheen market, six arrested


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/neighbors-murdered-teenager-in-dulheen-market-six-arrested-127666993.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ