Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में गंगा खतरे के निशान से 9 सेमी और पुनपुन 1.22 मीटर ऊपर, पास के गांवों में घुसने लगा पानी

पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 9 सेमी ऊपर है। गंगा-सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के इंजीनियरों के मुताबिक गांधी घाट पर शनिवार शाम 6 बजे जलस्तर 48.69 मीटर मापा गया है। यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं, दीघा घाट पर जलस्तर 49.93 मीटर है। यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है। हाथीदह में जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेमी ऊपर है।

ऊधर पुनपुन नदी खतरे के निशान से किंजर घार पर 13 सेमी और श्रीपालपुर घाट पर 1.22 मीटर ऊपर है। सोन : लाल निशान से नीचे : शनिवार को सोन नदी का जलस्तर इंद्रपुरी घाट पर 103.60 मीटर, कोईलवर घाट पर 52.19 मीटर, मनेर घाट पर 51.36 मीटर मापा गया है। जबकि, इंद्रपुरी घाट पर खतरे का निशान 108.20 मीटर, कोईलवर घाट पर 55.52 मीटर, मनेर घाट पर 52 मीटर है।

पास के गांवों में घुसने लगा पानी
पुनपुन| पुनपुन नदी के जलस्तर में प्रत्येक घंटे 1 सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है। ऐसे ही वृद्धि होती रही तो पानी निचले इलाकों के गांवाें में प्रवेश कर जाएगा। नदी किनारे स्थित लखनपार, छोटकी सपहुआ, फहिमचक, सबलपुर समेत अन्य गांवाें के खेत में पानी भरना शुरू हो गया है। सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर सकता है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 cm above Ganga danger mark in Patna and 1.22 meters above Punpun, water enters into nearby villages


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/9-cm-above-ganga-danger-mark-in-patna-and-122-meters-above-punpun-water-enters-into-nearby-villages-127666994.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ