
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दानापुर टेलीफोन एक्सचेंज में संपूर्ण वायरलेस भारत एयर फाइबर का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए कहा कि अगले छह महीने में 50 भारत एयर फाइबर लगेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनौतियों को अवसर में परिवर्तित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर भागों में अवसर ले जाना मेरा लक्ष्य है।
खासकर इस महामारी के काल में गांवों में डिजिटल शिक्षा, डिजिटल कौशल, टेली मेडिसिन के भारी अवसर हैं, जिसके लिए तेज इंटरनेट जरूरी है। बिना लाइसेंस वाला रेडियो स्पेक्ट्रम आधारित भारत एयर फाइबर अति विश्वसनीय और लगाने में आसान है।
आप्टिकल फाइबर और रेडियो तरंगों के मेल की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में तेज और भरोसेमंद ब्राॅडबैंड का अच्छा साधन है। वायर विहीन होने की वजह से केबल कटने का डर नहीं होता और बहुत कम रख-रखाव की आवश्यकता पड़ती है। जहां भूमिगत केबल बिछाना संभव नहीं है, वहां इसकी सेवाएं दी जा सकती हैं।
विधानमंडल में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क टेलीफोन एक्सचेंज खुला
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने नए विधानमंडल परिसर में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क टेलीफोन एक्सचेंज का भी उद्घाटन किया। इस टेलीफोन एक्सचेंज की क्षमता 512 लाइन की है और 128 ब्राॅडबैंड कनेक्शन दिए जा सकते हैं। भविष्य में इसकी क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है।
नए और पुराने विधानमंडल और नए सचिवालय की समस्त दूरसंचार सेवाएं इस एक्सचेंज से दी जाएंगी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार के नए नियमों की घोषणा से प्रदेश में मोबाइल टावर्स और भूमिगत आप्टिकल फाइबर की स्थापना में मदद मिलेगी। माैके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ravi-shankar-baale-50-bharat-air-fibers-to-be-installed-in-bihar-in-6-months-next-generation-network-telephone-exchange-opens-in-the-legislature-127666995.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com