
बगहा 2 के सेमरा थाना के मैनहा में डीपीटी का टीका लगाए जाने के बाद 17 बच्चे बीमार पड़ गए। इनमें से ढाई वर्ष के एक बच्चे की मौत भी हो गई है। अन्य सभी बच्चों का एसडीएम के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हुआ। हालांकि इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति में सुधार है। चिकित्सकों ने सभी बच्चों की हालत ठीक बताई है। बीमार बच्चों के साथ अस्पताल में मौजूद चंद्रप्रभा कुमारी, प्रिया देवी, चंदा देवी आदि ने बताया कि शुक्रवार को बगहा - 2 पीएचसी की एएनएम सीमा देवी ने इन सभी बच्चों को डीपीटी का टीका दिया।
टीका देने के बाद बच्चों को बुखार होना शुरू हो गया। देखते ही देखते सभी बच्चे बुखार से पीड़ित हो गए। तभी खबर मिली कि बुखार के कारण छामे महतो के ढाई माह के बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद सभी लोग दहशत में आ गए। बुखार पीड़ित अपने अपने बच्चों को लेकर देर रात में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। अभिभावकों का आरोप- एएनएम ने नहीं दी कोई जानकारी और न कोई दवा बीमार बच्चों के माता पिता का आरोप है कि एएनएम ने टीका तो दे दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि इससे बच्चों को बुखार भी हो सकता है। एएनएम ने कोई दवा भी नहीं दी थी।
एएनएम सीमा देवी पर बच्चों को टीका लगाने का आरोप
अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा.सुनील कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को बुखार था। इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. केबीएन सिंह ने बताया कि पूरी तत्परता के साथ बच्चों का इलाज किया गया है। डाॅ. सिंह ने बताया कि डीपीटी का टीका लगने के बाद बच्चे को बुखार होना स्वाभाविक है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं होती।
ये बच्चे हुए बीमार, विधायक भी पहुंचे
अनुमंडलीय अस्पताल में बुखार की हालत में लव कुमार, आयुष, कुंदन, केशुराज, संगम, प्रीति, नागेश्वर, दीपिका, अंशिका, किशोरी, अंजली, दामिनी, राज नन्दिनी, संगीता, रजनी, सकिला व गीता को भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान रहे उपस्थित : मैनहा गांव में बीमारी से संबंधित जांच के लिए पहुंचे डा. राजेश सिंह नीरज ने पीड़ित बच्चों के परिजनों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की तथा मेडिकल टीम से भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
जांच के बाद कार्रवाई
आखिर बच्चों को यह समस्या उत्पन्न क्यों हुई? बगहा - 2 पीएचसी प्रभारी डा. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि डीपीटी टीका लगने के बाद बुखार से बच्चे की मौत हैरान करने वाली है। सभी बच्चे एक साथ कैसे बुखार से पीड़ित हो गए, इसकी जांच वे गांव में पहुंच कर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच में अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bagha/news/17-children-fall-ill-after-receiving-dpt-vaccine-in-manha-one-killed-127667005.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com