
अंबा थाना पुलिस ने 150 बोतल देसी शराब के साथ दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में औरंगाबाद निवासी आनंद कुमार गोस्वामी व मनीष कुमार शामिल है। उक्त दोनों तस्करों को अंबा चौक समीप से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार तस्कर हरिहरगंज की ओर से शराब की खेप लेकर औरंगाबाद जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर अंबा चौक समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक अपाची बाइक को रुकवाकर उस पर लदे बैग की जांच की गई तो 150 बोतल देसी शराब बरामद हुआ। बाइक व शराब को जब्त करते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उनके विरुद्ध थाने में बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया।
पांच लीटर शराब के साथ तस्कर धराया
इधर मदनपुर पुलिस ने पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बिगहा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर बीरेन्द्र भुईयां उसी गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि उक्त तस्कर द्वारा काफी दिनों से शराब की तस्करी की जा रही है। जहां से एक गैलन में भरकर रखे गए पांच लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/aurangabad/news/two-smugglers-arrested-with-150-bottles-of-desi-liquor-127649927.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com