NH 30 व PWD की सड़कें भी नगर निगम के लापरवाही से हुई हैं जर्जर ।
सुनीता गिरी की रिपोर्ट
नगर निगम की लापरवाही से बिहारी मील NH 30 पर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं और PWD द्वारा निर्मित शहर के कई एशे सड़क हैं जिसे पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं ।
इसमें भी दोषी नगर निगम है क्योंकि नगर निगम द्वारा आरा शहर में अवस्थित सभी भवन से करोड़ो करोड़ों का कर वशूली किया जाता हैं सुविधा के नाम पर जिस कर को नगर निगम द्वारा वसूली की जाती हैं ,वह सुविधा भी नदार्थ हैं ।
हर बार नगर निगम के निगम प्रशासन द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए अपने वरीय पदाधिकारी को कहा जाता है कि जिस पथ पर गड्ढे बने हुए हैं वह पथ मेरा नहीं है NH30 या PWD का हैं ,जबकि उक्त पथ पर गंदी नाली के पानी बहने के कारण ही गड्ढे होते हैं ।
NH 30 या PWD पथ के किनारे बने हुए भवन या मुहल्ले के जल निकाशी के लिये नाले निर्माण तक नही कराया गया है जिससे मुहल्ले एवं पथ के किनारे बने भवनों का गन्दे नाली का पानी मुख्य पथ पर बहता हैं ।। जिसे बार बार पीडब्ल्यूडी द्वारा मरम्मत कराया जाता है लेकिन नगर निगम द्वारा होल्डिंग धारक से करोड़ों करोड़ों की कर की वसूली तो की जाती है पर उक्त भवनों के जल निकाशी के लिये आज तक नाली निर्माण नही कराया गया हैं..!
पूरा आरा का मुख्य पथ व मुहल्ले पर पसरा हैं कीचड़ एवं जलजमाव... जिससे नर्कमय हो गया हैं पूरा शहर । सरकार को बदनाम करवा रहा हैं आरा नग निगम क्योंकि पिछले बरसात में ही सरकार द्वारा यह स्स्पष्ट निर्देशत किया गया था कि बरसात से पहले जिस पथ या मुहल्ले में जलजमाव की इस्थिति बनी हुई हैं उससे निजात के लिये अगले बरसात बा आने से पहले वहाँ के सम्बन्धीत नगर निकाय के पदाधिकारी की जिमेवारी होगी इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com