
वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार द्वारा परिवहन सुविधा पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने एवं यात्री ट्रेनों के संरक्षित परिचालन, यात्रियों की सुरक्षा एवं कोविड-19 के प्रोटोकालों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सीवान एवं छपरा ग्रामीण स्टेशनों का निरिक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडलीय शाखाधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कई आवश्यक निर्देश दिया। डीआरएम ने आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे के डिस्प्ले बोर्ड को देखा। वहां से स्टेशन के पूरे गतिविधि की समीक्षा की। किस कैमरे से किस स्थान की निगरानी की जा रही है, उसकी जानकारी ली। साथ ही उससे हो रही निगरानी को भी देखा। डीआरएम ने सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली एजेंसी के अफसरों को सुधार के लिए कई निर्देश दिया। जिस कैमरे से प्लेटफॉर्म ठीक से नहीं दिख रहा था, उसे ठीक से दिखाने के लिए सुधार करने का निर्देश दिया। कई कैमरे को और क्लोज करने व कई कैमरे की दूरी की क्षमता बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिया।
सीसीटीवी कैमरे की हर दिन समीक्षा करने का निर्देश
डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक नवनीत कुमार को निर्देश दिया कि वे आरपीएफ पोस्ट पर रोज दो टाइम आकर सीसीटीवी कैमरे की समीक्षा करें। यहां से इस बात को देखने के लिए कहा गया कि कैमरे की नजर में कहां पर गंदगी दिख रही है। साथ ही पानी कहां पर गिर रहा है। इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद डीआरएम ने मालगोदाम का निरीक्षण किया। वहां पर बन रहे एक अतिरिक्त मालगोदाम प्वाइंट का निरीक्षण किया। साथ ही इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अनलोडिंग सुलभ बनाने को लेकर किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने मालगाड़ियों के तेज गति से परिचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-राजापट्टी –थावे रेल खंड ,थावे –सीवान तथा छपरा-सीवान एवं छपरा ग्रामीण एवं सीवान स्टेशनों पर गुड्स, माल प्रबंधन एवं माल ढुलाई, लोडिंग, अनलोडिंग को सरल बनाने के लिए छपरा ग्रामीण एवं सीवान स्टेशनों के साइडिंग , गुड्स साइडिंग ,माल गोदाम एवं साइडिंग की अप्रोच रोड का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सीवान स्टेशन के प्रवेश एवं निकास मार्ग, स्टेशन परिसर की बैरिकेटिंग ,स्टेशन एवं प्लेटफार्म की साफ सफाई , सार्वजनिक स्थलों यथा बुकिंग काउंटर,स्टेशन परिसर ,सीढियों,यात्री बेंचो,ट्रेनों एवं यात्री मार्ग का डीप सेनेटाईजेशन ,प्लेटफार्म से निकलने और बाहर से प्लेटफार्म पर आने के लिए सामाजिक दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन करने , स्टेशन पर यात्रियों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूथ, सभी निकलने या प्रवेश करने वाले यात्रियों की क्लोज सर्किट कैमरे से मानिटरिंग के लिए निरीक्षण किया।
स्पेशल गाड़ियों की व्यापक व्यवस्थाओं को लेकर क्लोज सर्किट कैमरा, नियंत्रण कक्ष बनाने पर जोर
उन्होंने स्पेशल गाड़ियों की व्यापक व्यवस्थाओं के लिए क्लोज सर्किट कैमरा कंट्रोल पैनल ,नियंत्रण कक्ष , सर्कुलेटिंग एरिया की बैरिकेटिंग , प्लेटफार्म पर समाजिक दूरी कायम रखने हेतु मार्किंग, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्गों का पृथकीकरण , स्टेशन के सार्वजनिक उपयोग के स्थानों के व्यापक सेनेटाइज कराकर पर्याप्त दूरी की मार्किंग शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को कोरोना से बचाने के प्रति सचेत है और मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल नियमों का कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नवनीत कुमार, डीसीआई गणेश कुमार यादव, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार, टीसीआई सत्येन्द्र पंडित आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/drm-inspected-the-station-and-said-facility-will-be-increased-in-malgodam-127510617.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com