Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में बीते 7 दिन में हर घंटे मिले 8 से अधिक संक्रमित, कोरोना के जितने मरीज बिहार में उनमें राजधानी के 13.42 फीसदी

(मो. सिकन्दर)10 से 16 जुलाई तक प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी बहुत छूट दी थी। पर इस अवधि में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। इस अनलॉक के दौरान राज्य के अन्य हिस्सों के साथ पटना में भी नए मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। पटना में 10 से 16 जुलाई के बीच यानी इस एक सप्ताह में 1388 नए मरीज मिले। औसतन हर दिन 198 और हर घंटे 8 मरीज मिले। पूरे राज्य में इस दौरान 7580 नए मरीज मिले। यानी औसतन एक दिन में 1082 और हर घंटे 45 से अधिक नए मरीज मिले। पटना में 10 जुलाई की सुबह 1506 मरीज थे जो 16 जुलाई को बढ़कर 2894 हो गए। वहीं बिहार में 10 जुलाई की सुबह 13978 मरीज थे जो 16 जुलाई को 21558 हो गए। बिहार में पिछले एक सप्ताह में जितने नए मरीज मिले उनमें पटना के 18 प्रतिशत नए मरीज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Over 8 infected every hour in Patna in last 7 days, 13.42% of Corona patients in Bihar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/over-8-infected-every-hour-in-patna-in-last-7-days-1342-of-corona-patients-in-bihar-127525026.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ