
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर नए राशन कार्ड बनाने के साथ उसका तेजी से वितरण किया जा रहा है। कई जिलों में शत-प्रतिशत राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। अबतक 23,38,990 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 19,68,961 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। छह जिलों में शत-प्रतिशत नए बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।
भोजपुर में 57856, बक्सर में 40395, जमुई में 20425, मधेपुरा में 45578, पश्चिमी चंपारण में 47314 और शिवहर में 11870 नए बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां आम से लेकर खास की परेशानियां बढ़ी हैं। जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने को सरकार ने प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है, ताकि आपदा की इस घड़ी में जन वितरण प्रणाली के तहत उन्हें मुफ्त में अनाज मिले ही, इसके साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन परिवारों को मिल सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/100-percent-ration-cards-distributed-in-6-districts-including-bhajpur-buxar-jamui-till-now-more-than-19-lakh-cards-have-been-distributed-127532203.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com