Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भाेजपुर, बक्सर, जमुई समेत 6 जिलों में बंट गए शत-प्रतिशत राशन कार्ड, अबतक 19 लाख से ज्यादा कार्ड बटे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर नए राशन कार्ड बनाने के साथ उसका तेजी से वितरण किया जा रहा है। कई जिलों में शत-प्रतिशत राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। अबतक 23,38,990 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 19,68,961 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। छह जिलों में शत-प्रतिशत नए बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।

भोजपुर में 57856, बक्सर में 40395, जमुई में 20425, मधेपुरा में 45578, पश्चिमी चंपारण में 47314 और शिवहर में 11870 नए बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां आम से लेकर खास की परेशानियां बढ़ी हैं। जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने को सरकार ने प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है, ताकि आपदा की इस घड़ी में जन वितरण प्रणाली के तहत उन्हें मुफ्त में अनाज मिले ही, इसके साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन परिवारों को मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 percent ration cards distributed in 6 districts including Bhajpur, Buxar, Jamui, till now more than 19 lakh cards have been distributed


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/100-percent-ration-cards-distributed-in-6-districts-including-bhajpur-buxar-jamui-till-now-more-than-19-lakh-cards-have-been-distributed-127532203.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ