Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

महामारी में मदद करने वाले डॉ. कफील की रिहाई को ले डॉक्टर एसोसिएशन का मौन रहना दुःखद : एआईएसएफ

आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) दरभंगा जिला परिषद् के आवाह्न पर जिला मुख्यालय में अजय भवन सहित कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रविवार को सांकेतिक धरना दिया गया। धरना के दौरान छात्र कार्ड बोर्ड पर डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग से जुड़े स्लोगन लिखकर रखे हुए थे।

साथ ही डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग करते हुए यूपी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। लक्ष्मीसागर स्थित अपने आवास पर धरना देते हुए संगठन के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. कफील खान जिसने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की जान बचाई, बिहार में जब चमकी बुखार गरीब परिवारों पर आफत बनकर आया तो इन्होंने दिन रात पानी में घुसकर कैंप लगाकर इलाज किया। चाहे कोई महामारी हो, प्राकृतिक आपदा हो या किसी भी तरह की आपात स्थिति हो डॉ. कफील अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवा दी। आज सरकार का विरोध करने पर वे जेल में बंद है।

अकारण भयभीत हो रही सरकार

डॉ. कफील पर एनएसए 13 फरवरी को अलीगढ़ ज़िलाधिकारी ने लगाया था। एनएसए इसलिये लगाया गया था की जेल से निकल कर डॉ. कफील अलीगढ़ जा कर छात्रों को सम्बोधित करेंगे। जिससे अशांति फैलेगी। 12 मई को एनएसए फिर तीन माह के लिये बढ़ा दिया गया है। अब डॉ कफील 13 अगस्त तक जेल में रहेंगे। इस वक्त पूरे भारत में करोना महामारी चरम पर है। सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं कार्यक्रम आदि बंद है तो फिर डॉ. कफील कैसे और कहा जाकर अशांति फैला सकते हैं। ऐसे में डॉ. कफील पर एनएसए चार्ज को बढ़ाने का क्या औचित्या है। आज डॉक्टर एसोसिएशन भी इस मुद्दों पर मौन है जो दुःखद है। छात्र नेता सैफूदिन गौहर ने कहा कि डॉ. कफील को 100 दिन से ऊपर हो गये उनका उपचार हृदय रोग विशेषज्ञ से अभी तक नही कराया गया। उन्होंने कई बार जेल प्रशासन से उपचार कराने की मांग की है। आगरा जेल में 14 बंदी करोना पॉज़िटिव पाये गये हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भी लोगों को पेरोल नहीं दी जा रही है। मथुरा जेल की कैपेसिटी 500 बंदी की है और इस वक्त 1750 बंदी वहां रखे गये हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/doctor-associations-silence-to-release-dr-kafeel-who-helped-in-the-epidemic-sad-aisf-127532207.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ