Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अब कंट्राेल रूम से ही ऑन-ऑफ होंगी राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइटें, सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम से गड़बड़ी की फाैरन मिलेगी जानकारी

(आलोक द्विवेदी)अब माेहल्ले के लाेगाें काे स्ट्रीट लाइट काे ऑन-ऑफ नहीं करना पड़ेगा। कंट्राेल रूम से ही एकसाथ सभी लाइट काे ऑन-ऑफ किया जाएगा। राजधानी सहित राज्य के अन्य शहराें की स्ट्रीट लाइटों को सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) के तहत संचालित करने की योजना बनाई गई है। इससे एक फायदा यह भी हाेगा कि किसी लाइट के खराब हाेने पर कंट्राेल रूम काे पता चल जाएगा और उसे फाैरन ठीक कर दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय लाेगाें काे शिकायत नहीं करनी पड़ेगी। कई सड़काें पर दिन में भी लाइट जलती रहती है। इससे हाेने वाली बिजली की बर्बादी भी रुकेगी।
तीन चरणाें में पूरा हाेगा काम: पहले चरण में पटना, सुपौल और हाजीपुर में योजना शुरू की गई है। इसके तहत पटना, सुपौल और हाजीपुर में 70 हजार लाइटों को कंट्रोल किया जाएगा। अभी तीनों जिलों में 614 जगहों पर लगभग 24 हजार स्ट्रीट लाइटों को इसके तहत संचालित किया जा रहा है। पहले चरण में 43 प्रधान मुख्य सड़कों पर लगी लगभग 40 हजार लाइटों में सीसीएमएस लगाया जाएगा। उसकी सफलता देखने के बाद 69 मुख्य सड़क और अन्य सड़कों पर सीसीएमएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसके साथ ही गलियों में लगे सिंगल लाइट को भी सीसीएमएस के तहत लाने की योजना बनाई गई है।

ऐसे काम करेगा सिस्टम : चिप से मिलेगी सारी सूचना
स्ट्रीट लाइट का कंट्रोल नगर निगम के मुख्यालय से होगा। इसके लिए सभी स्ट्रीट लाइटों में एक चिप लगाई जाएगी जिसकी मॉनिटरिंग नगर निगम के माध्यम से होगी। इसके लिए 75 हजार स्ट्रीट लाइट के लिए 25 टीमें बनाई गई हैं। इनमें इलेक्ट्रिक के जानकार भी हैं। स्ट्रीट लाइट में लगने वाली चिप में स्ट्रीट लाइट के बारे में पूरा रिकाॅर्ड होगा। इस चिप को वाईफाई से जोड़ा जाएगा। निगम मुख्यालय में बैठे अधिकारी चिप और वाईफाई की मदद से स्ट्रीट लाइट की पूरी जानकारी एकत्रित करने के साथ ही उसे जला और बंद भी कर सकते हें।
पटनावासियों को मिलेगा फायदा

स्ट्रीट लाइट मे सेंट्रल कंट्रोल मॉनीटरिंग सिस्टम लगाने से पटना में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट को जलाने और बंद करने के लिए पोल पर स्विच लगा होता है। इसे जलाने या बंद करने की जिम्मेदारी पोल के पास रहने वाले दुकानदार या कॉलोनीवासियों की होती है। इस दौरान यदि कोई स्विच ऑन-ऑफ करना भूल जाता है, तो लाइट पूरी दिन जलती है। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट में फॉल्ट होने या बल्ब फ्यूज होने पर आसपास के लोगों को शिकायत के बाद भी महीनों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सीसीएमएस कंट्रोल से इस तरह की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
सीसीएमएस से स्ट्रीट लाइट में किसी तरह के फॉल्ट को तत्काल ठीक करके के साथ ही लाइट के स्विच को ऑन-ऑफ से भी निजात मिलेगी। 202 जगहों पर सीसीएमएस लगाया जा चुका है। 500 जगहों पर इसे लगाने की प्लानिंग है। बेकार बिजली की बचत होगी। -विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), पटना नगर निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now all the street lights of the capital will be turned off from the control room itself, the central control monitoring system will give information about the disturbance


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/now-all-the-street-lights-of-the-capital-will-be-turned-off-from-the-control-room-itself-the-central-control-monitoring-system-will-give-information-about-the-disturbance-127401076.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ