Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गांधी मैदान आज से खुलेगा, गेट पर हाेगी थर्मल स्क्रीनिंग, सर्दी-खांसी और बुखार वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश, खाद्य सामग्री बेचने पर रोक

गांधी मैदान शुक्रवार से खुलेगा। सुबह 5 से 10 बजे तक मॉर्निंग वॉक के लिए और शाम में 4 से 7 बजे तक अामलाेगाें के लिए मैदान खुलेगा। चार गेटाें से लोगों का प्रवेश होगा। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हाेगी। सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य बीमारियों से पीड़ित लाेगाें के प्रवेश पर रोक रहेगी। सभी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। गुरुवार को समीक्षा बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

उन्हाेंने कहा कि डीएम-एसएसपी को दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और जवानाें को तैनात करने, मैदान में ग्रुप एक्टिविटी और खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने, सदर एसडीओव डीएसपी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, सदर एसडीओतनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह माैजूद थे।

4 सेक्टरों में बंटा मैदान, 2 पालियों में काम करेंगे सफाईकर्मी

गांधी मैदान को चार सेक्टराें में बांट कर दो पालियाें में सफाईकर्मी प्रतिनियुक्त होंगे। नगर आयुक्त को मॉर्निंग और इवनिंग के लिए अलग-अलग सफाई कर्मियों की टीम की प्रतिनियुक्ति करने, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, प्लास्टिक कचरा आदि की सफाईकरने, जगह-जगह पर डस्टबिन रखने और सफाई इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

नियंत्रण कक्ष और मेडिकल हेल्प डेस्क बनेगी, शिकायत पर होगी जांच

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में नियंत्रण कक्ष और मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मैदान में वॉकिंग करने वाले लाेगाें की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत पर मेडिकल चेकअप किया जाएगा। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। स्क्रीनिंग करने वाले व्यक्ति को समुचित प्रशिक्षण देने, इसके साथ ही जागरुकता फ्लैक्स लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

इन नियमाें का करें पालन

मास्क, गमछा, रूमाल या साफ कपड़ा से मुंह ढंकना अनिवार्य।
सेनेटाइजर और पानी की बोतल साथ लाना हाेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वाॅकिंग, वॉशरूम का हाेगा इस्तेमाल।
एक जगह भीड़भाड़ नहीं लगानी हाेगी।
65 वर्ष से अधिक व 10 साल से कम उम्र वालों से गांधी मैदान न आने की अपील
गर्भवती महिलाएं, अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति न आएं ताे बेहतर।
बैरिकेडिंग और अन्य सतहों को नहीं छूने की सलाह, संक्रमण फैलने का खतरा
पान मसाला, तंबाकू आदि के सेवन और थूकने पर रोक।
सीसीटीवी से हाेगी मॉनिटरिंग, उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांधी मैदान को चार सेक्टराें में बांट कर दो पालियाें में सफाईकर्मी प्रतिनियुक्त होंगे।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/gandhi-maidan-will-open-from-today-thermal-screening-will-be-held-at-the-gate-cold-cough-and-fever-will-not-get-admission-ban-on-selling-food-items-127401086.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ