Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राजधानी के मैनपुरा और मनेर में मिले दाे नए काेराेना मरीज, एक दिल्ली से लाैटा, दूसरे की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

पटना में दो और कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक मरीज मैनपुरा और दूसरा मनेर का रहने वाला है। मैनपुरा का 48 साल का मरीज पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। सर्दी, खांसी, बुखार हाेने पर उसे बुधवार को भर्ती किया गया था। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया। वहीं मनेर का 29 साल का युवक पटना एम्स में भर्ती है। वह टीबी का मरीज है और 6 जून को दिल्ली से लौटा है। इसकी पुष्टि गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की।

उन्होंने बताया कि मैनपुरा के मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। दोनों संक्रमिताें के संपर्क में आने वालाें की तलाश कर जांच कराई जाएगी। दूसरी ओर पीएमसीएच में गुरुवार को 479 सैंपल की जांच की गई। इनमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें आठ सैंपल सारण, छह गया और चार वैशाली के थे। यहां आइसोलेशन वार्ड में 25 मरीज भर्ती हैं। गुरुवार को 16 नए मरीज भर्ती हुए हैं। 15 मरीजों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। 11 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
आईजीआईएमएस में भर्ती भाेजपुर के बिहिया का मरीज संक्रमित
आईजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 33 साल का एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। वह भोजपुर जिले के बिहिया का रहने वाला है। शरीर में खून की कमी की शिकायत लेकर बुधवार को भर्ती हुआथा। गुरुवार को उसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बुधवार को संस्थान में भर्ती 47 मरीजों की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पटना के 8 सहित 19 संक्रमित हुए डिस्चार्ज

स्वस्थ हाे चुके 19 काेराेना मरीजाें काे गुरुवार काे एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया। उन्हें अब सात दिन होम आइसोलेशन में रहना हाेगा। स्वस्थ हुए मरीजों में 8 पटना जिले के हैं। जिन्हें डिस्चार्ज किया गया उनमें पटना के जय गोविंद, रोहित कुमार, आलमगंज के विनोद साव, कैमासिको पटना के विकास कौशिक, गायघाट पटना के लखन कुमार, एनएमसीएच स्टाफ राम इकबाल राय, दानापुर की राम सवारी देवी, मोकामा पटना के नंदलाल पासवान के साथ वैशाली और खगड़िया के दो बलिया, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, अरवल, खगड़िया, शिवहर, मुंगेर के एक-एक मरीज शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वस्थ हाे चुके 19 काेराेना मरीजाें काे गुरुवार काे एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/new-karena-patient-found-in-mainpura-and-maner-127401085.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ