शब्दवीणा परिचर्चा "एक शाम, साहित्य के नाम" में कवयित्री प्रणीता प्रभात ने सुनाये सुमधुर गीत

- राधे-कृष्ण की छवि निराली, देख जिया मोरा हरषा जाये
गया जी। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की हरियाणा प्रदेश समिति एवं फरीदाबाद जिला समिति के तत्वावधान में प्रत्येक माह तीसरे बुधवार को आयोजित परिचर्चा "एक शाम, साहित्य के नाम" में आमंत्रित कवयित्री प्रणीता प्रभात ने मुक्तक, छंद, दोहे तथा सुमधुर स्वर में गीत सुनाये। "राधे-कृष्ण की छवि निराली, देख जिया मोरा हरषा जाये। कदम के पेड़ पे झूले हैं झूला, राधा संग देखो कृष्ण मुरारी। नाचे मोर, गाये पपीहा, पीऊ-पीऊ की धुन मतवारी" जैसे श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे उनके भजनों को श्रोताओं से खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का समन्वयन शब्दवीणा की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने तथा संचालन शब्दवीणा हरियाणा प्रदेश सचिव एवं फरीदाबाद जिला संरक्षक सरोज कुमार ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सरोज कुमार एवं एवं फरीदाबाद जिला प्रचार मंत्री मधु वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। डॉ रश्मि ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। श्रीमती सरोज ने संचालन के दरम्यान कवयित्री प्रभात से संगीत जगत और साहित्य जगत में उनके खट्टे-मीठे अनुभवों पर बातचीत की। उनसे संगीत तथा साहित्य के विविध आयामों पर प्रश्न पूछे।
प्रणीता प्रभात ने शब्दवीणा के राष्ट्रीय मंच पर काव्य पाठ करने के अवसर को स्वयं के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय बताया। स्वयं को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले तथा पटना जिले की बेटी बताते हुए उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले की प्रशंसा में स्वरचित कविता सुनाई। मुजफ्फरपुर में भी शब्दवीणा के इकाई के गठन की बात कही। भेंटवार्ता का सीधा प्रसारण शब्दवीणा केन्द्रीय पेज से किया गया, जिससे जुड़कर प्रो. सुनील कुमार उपाध्याय, अरुण अपेक्षित, तन्वी प्रभात, प्यारचंद कुमार मोहन, अशोक कुमार जाखड़ निःस्वार्थी, राम कुमार, अजय अज्ञात, आदित्य यादव, मधु वशिष्ठ, महेश चंद्र शर्मा राज, सुरेश गुप्ता, डॉ रवि प्रकाश, उमेश त्रिगुणायत, अनुराग सैनी मुकुंद, रूपेश कुमार, आशा साहनी, ललित शंकर, सरोज कुमार, सरिता कुमार सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के साहित्यप्रेमियों ने साहित्यिक परिचर्चा एवं काव्य पाठ का आनंद उठाया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com