
कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद जब एक जून से अनलॉक किया गया तब से राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। 1 जून से लेकर 11 जून तक 2141 नए केस मिले हैं। यानी प्रतिदिन 195 के लगभग। इस 11 दिन में 11 मरीजों की मौत हुई है। यानी रोज एक मौत। इधर, गुरुवार को रिकाॅर्ड 250 नए संक्रमित मिले हैं। यह एक दिन में अभी तक सर्वाधिक है। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5948 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 152 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर गएहैं। इससे ठीक हाेने वालाें की कुल संख्या बढ़कर अब 3086 हो गई है।
बच्चे को जन्म देने के तीसरे दिन संक्रमित महिला की मौत
उधर,गया के एएनएमसीएच में भर्ती कोरोना संक्रमित जहानाबाद की महिला की मौत हो गई। वह 6 जून को संक्रमित होने के बाद भर्ती कराई गई थी। वह गर्भवती थी और 8 जून को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को जन्म देने के तीन दिन महिला की मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/11-maitens-in-11-days-after-unlocked-195-karenna-patients-found-every-day-127401041.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com