
कोरोना से जिलेवासियों का जंग जारी है। एक ओर जहां जिले के नब्बे प्रतिशत संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट चुके हैं तो इधर कोरोना भी सीधे-सीधे हार मानने को तैयार नहीं है। मंगलवार को भी जिले में आठ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक आए पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 204 तक पहुंच गई है। पॉजिटिव हुए लोगों में से 177 ठीक होकर घर जा चुके हैं। संक्रमितों में हुलासगंज व काको प्रखंड के तीन-तीन व मखदुमपुर प्रखंड के दो लोग शामिल हैं। सभी आठों संक्रमित देश के दूसरे प्रदेशों से कुछ दिन पूर्व ही जिले में वापस आए थे।
काको प्रखंड के सैदाबाद गांव के तीन लोग मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आबादी के बीच रह रहे तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि सैदाबाद निवासी 35 वर्षीय व 26 वर्षीय दो पुरुषों के अलावा एक 22 वर्षीय एक महिला भी संक्रमण की चपेट में आई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों लगभग बीस दिन पूर्व यूपी के नोएडा से आए थे। गांव वालों का कहना है कि तीनों ने अपनी क्वारेंटाइन अवधि काको के केन्द्र पर गुजारी है बावजूद इसके उनके संक्रमित होने से सबको आश्चर्य हो रहा है।
सेरथुआ बाजार में मुंबई के ठाने से आए युवक व उसकी मां को हुआ कोरोना
सेरथुआ बाजार से भी मंगलवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। दरअसल संक्रमित हुआ एक युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से आया था। उस युवक के मां की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. हेमंत कुमार देसदीपक ने बताया कि मुंबई ठाने से आये एक युवक के साथ उसके मां की सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया था जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दरअसल वह युवक गत 12 जून को अपने घर आया था, जिसे प्रशासन ने होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा था। उन्होंने बताया प्रखंड से 20 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से सिर्फ लोगों की जांच रिपोर्ट मंगलवा को पॉजिटिव आई है। इधर सीओ राजीव रंजन ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जाएगा।
फुआ एवं भतीजी सहित तीन लोग पाए गए पॉजिटिव
हुलासगंजप्रखंड क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में मंगलवार को एक महिला व उसकी भतीजी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। संक्रमितों में भतीजी की उम्र 7 वर्ष एवं बुआ की उम्र 24 वर्ष है तथा तीसरे व्यक्ति की उम्र 27 वर्ष बताई जाती है। सभी लोग कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से अपने गांव वापस आए थे। इस प्रकार विगत दो दिनों में प्रखंड में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में फिर खलबली मची है।
इस संबंध में हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए रुस्तमपुर के तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। गांव को सेनिटाइज करने एवं पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी।
अरवल के कलेर प्रखंड के विभिन्न गावों के चार लोग हुए कोरोना पॉजिटव
कलेर प्रखंड क्षेत्र के चार नए लोगों का कोरोना का पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। एक साथ प्रखंड में चार लोगों के संक्रमित होने से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डाॅ. नंद बिहारी शर्मा के अनुसार संक्रमित हुए लोगों में इंजोर पंचायत के रहने वाले पति-पत्नी के अलावा इस्माइलपुर-कोयल पंचायत का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसके अलावा पहलेजा पंचायत का एक युवक भी संक्रमित हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पति-पत्नी कुछ दिन पूर्व दिल्ली से अपने गांव आए थे। वहां से लौटने के बाद दोनों के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन का निर्देश दिया गया था लेकिन दंपती ने चिकित्सकों की सलाह की अनदेखी कर व बेलसार गांव में एक रिश्तेदार के यहां तीन दिनों तक रहा था। वहीं नाथ खरसा का एक युवक तमिलनाडु से आया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/three-positive-reports-of-mother-and-son-of-kako-and-hulasganj-and-serthua-market-of-makhdumpur-127418312.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com