Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चिह्नित गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए सदर अस्पताल में अलग कमरे की होगी व्यवस्था

कोरोना संक्रमण के लिहाज से जरा भी संदिग्ध प्रतीत होने वाली गर्भवती महिला के प्रसव के लिए अस्पताल में अलग कमरे की व्यवस्था की जाएगी। दरअसल किसी महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण हों, ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर लक्षण हों, पॉजिटिव के साथ कॉन्टेक्ट हिस्ट्री हो या स्क्रीनिंग के दौरान इनकी जांच नहीं हो पाई है तो ऐसी महिलाओं के प्रसव के लिए अस्पताल में अलग कमरे को चिन्हित कर व्यवस्था की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गर्भवती माताओं के प्रसव कार्य में कम से कम चिकित्सा कर्मियों का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मरीज का कोविड जांच निगेटिव नहीं आ जाये तब तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रसव कक्ष का उपयोग अन्य चिकित्सीय कार्य में नहीं किया जाएगा। चिकित्सा कर्मी भी निगेटिव रिजल्ट आने तक क्वारेंटाइन में रहेंगे। प्रसव के बाद संस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रसव गृह , ओटी व वार्ड को अच्छी तरह सेनिटाइजर करना है।

प्रसव संबंधी कार्य को संजीवनी व ई जननी पोर्टल पर प्रविष्टि की जायेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा इस संबंध में निर्देश के साथ स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जारी एडवाइजरी को प्रमुखता से अस्पताल के दीवारों पर लगाया जाना है। जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।
विभाग ने भी दिया है सतर्कता के निर्देश
गर्भवती महिला में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर जांच के बाद सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के आइसोलेशन वार्ड या डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल के रूप में चिन्हित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में उपचार एवं प्रसव के लिए भेजा जाये। अनुमानित प्रसव समय से एक सप्ताह पूर्व से ही ससमय सुविधा के लिए गर्भवती महिलाओं का निरंतर अनुश्रवण दूरभाष के माध्यम से किया जाए। फीडबैक के अनुसार उसके इलाज की पूरी व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/separate-rooms-will-be-arranged-in-sadar-hospital-for-delivery-of-identified-pregnant-women-127418320.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ