
जिले में गुरुवार को भी विभिन्न इलाकों से पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 191 तक जा पहुंची है। हालांकि उनमें से 146 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों काे जा चुके हैं। गुरुवार को भी पांच संक्रमितों को ठीक होने के बाद आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। हालांकि चिंता की बात है कि सभी संक्रमित पाए गए लोग होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे। हालांकि कुछ संक्रमितों के परिवार की जांच में संक्रमण नहीं निकला है लेकिन कुछ परिवारों की जांच अब भेजी जानी है जिससे संबंधित परिवारों व उनके संपर्क में रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है। संक्रमित होने वालों में रतनी प्रखंड क्षेत्र के अईरा व बेदौली गांव निवासी हैं।
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पॉजिटिव महिला की मौत
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित जहानाबाद की महिला की मौत हो गई। गया में कोरोना संक्रमित की यह पहली मौत है। मृत महिला जहानाबाद से 6 जून को संक्रमित होने के बाद भर्ती कराई गई थी। वह गर्भवती थी और उसने मेडिकल में ही 8 जून को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को जन्म देने के चौथे दिन महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा कि उसके कुछ और परिजन भी संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज भी मेडिकल में चल रहा।
आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती
मोदनगंजप्रखंड क्षेत्र के कत्थपुरा एवं बनछीलि गांव में गुरुवार को एक- एक नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि कुल सात लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमितों में कत्थपुरा गांव की एक तेरह वर्षीय लड़की एवं बनछीलि गांव का एक पुरुष शामिल है। दोनों होम क्वारेंटाइन में थे। लक्षण मिलने के बाद उनकी जांच कराई गई थी। अब संक्रमित होने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
21 लोगों का सैंपल भेजा गया था जांच को
घोसी:बाजार के समीप शेखपुरा गांव में गुरुवार को एक 20 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से गत 25 मई को 20 वर्षीय युवक अपने घर आया था। तब से ही वह अपने घर पर होम क्वारेंटाइन में रह रहा था। चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार उस इलाके के 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए बुधवार को भेजा गया था, जिसमें से सिर्फ एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि उसके घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं पाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/two-new-cases-were-found-in-ratni-and-modanganj-and-two-in-ghosi-three-new-cases-in-arwal-also-127400955.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com