Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मृत पड़े केउर के आहर और पइन की 80% खुदाई का काम पूरा

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिले में संचालित जल-जीवन-हरियाली अभियान की योजनाओं को हर हाल में समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। वे गुरुवार को यहां कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की अद्यतम प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग द्वारा पोखरों एवं आहर पइन का जीर्णोद्धार की ताजा स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समय सीमा का अहसास कराया। उन्होंने कहा कि इस साल की स्थिति सामान्य नहीं है।

हर हाल में गांवों में विकास को गति देना ही होगा। इसके लिए जल संचय व सिंचाई से जुड़ी योजनाओं पर फोकस करके गांवों में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है। सरकार की ओर से जल जीवन हरियाली मद में राशि की कोई कमी नहीं है। संबंधित अधिकारियों को क्रियान्वयन को गति देने के लिए लगातार गंभीरता बरतनी होगी। बरसात आने के पहले अधिकांश लंबित योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य हमेशा दिमाग में रखकर उसी अनुसार कार्रवाई करनी होगी।
केउर पइन व पोखर की योजना में 2800 मजदूरों को मिला काम
केऊर पंचायत में केऊर पइन एवं पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा हैं। इसके पूरा हो जाने से इलाके के किसानों को काफी लाभ होगा। कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग ने डीएम को बताया कि लॉकउाउन की अवधि से लेकर गुरुवार तक इस योजना में लगभग 2800 श्रमिकों को इस कार्य में लगाया गया है।

कुल लम्बाई 11 किलोमीटर है। दोनों पोखरों (बड़की पोखर-270मीटर 204मीटर एवं छोटकी पोखर-270मी०180मी०), जिसका कुल क्षेत्रफल 25 एकड़ है। इन दोनों पोखरों की उड़ाही का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। दोनों पोखर 100 मीटर की पइन के माध्यम से जुड़े हुए हैं। केऊर पइन एवं पोखर का कार्य पूर्ण होने पर कुल 1,56,000 (एक लाख छप्पन हजार) घन मीटर की जल संग्रहण क्षमता का सृजन होगा।

निर्धारित अवधि में काम पूरा करने का अधिकारी ने दिलाया भरोसा
पईन एवं पोखर के उड़ाही वाले कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मियों द्वारा कोविड-19 की मार्गदर्शिका का अनुपालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी ने डीएम को बताया कि निर्धारित अवधि में योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

सभी प्रमंडलों को कार्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु राशि का आवंटन उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही कार्यों को ससमय पूर्ण कराते हुये समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय वेबसाइट के लिंक पर लघु जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को समय-समय पर देख कर जिलेवासी योजनाओं की निगरानी भी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/80-excavation-of-dead-and-cauar-ground-127400959.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ