
बरबीघा रेफरल अस्पताल के पुराने क्वार्टर में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों के कमरे में गंदे नाले का पानी घुस जाने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल के दक्षिणी पश्चिमी क्वार्टर में रहने वाले वैद्यनाथ प्रसाद, मंजू देवी आदि ने बताया कि अस्पताल के ठीक पीछे नगर परिषद द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन नाले में मिट्टी भराई का कार्य होने से पानी एक जगह एकत्रित हो गया है और 2 दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से पानी ओवरफ्लो करते हुए अस्पताल के कैंपस में घुस गया है।
कैंपस में पानी भरने के कारण क्वार्टर में रह रहे लोगों के कमरे में छोटी नालियों के द्वारा पानी प्रवेश कर रहा है जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उनलोगों ने बताया कि गंदी नालियों के पानी प्रवेश करने से उससे उठने वाली बदबू से कमरे में रहना भी मुहाल हो गया है। थोड़ी देर के लिए बारिश रुकती है तो पानी स्वतः बाहर चला जाता है लेकिन हल्की तेज बारिश होने में ही घुटने भर तक पानी कैंपस के साथ-साथ कमरों में जमा हो जाता है। उन लोगों ने अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ नगर परिषद से इस समस्या का समाधान करने का अाग्रह किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/barbigha/news/dirty-water-entered-the-drain-in-the-quarters-of-many-health-workers-of-barbigha-hospital-127428217.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com