खुसरूपुर रेल पुलिस ने योग दिवस मनाया गया |
खुसरूपुर से हमारे संवाददाता कन्हैया पाण्डेय की रिपोर्ट

विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर खुसरूपुर रेल अपराध नियंत्रण केंद्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन खुसरूपुर रेल थाना में किया गया । शिविर को संबोधित करते हुए रेल प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि योग और ध्यान से हमारे ऋषि मुनि हजारों वर्ष तक जिंदा रहते थे आज भी जीवन के इस भाग दौड़ में योग , प्रणायाम से दर्जनों बीमाड़ी से बचा जा सकता है । उन्होंने लोगो से अपील किया कि हमे प्रति दिन एक घँटा देह को और एक घँटा देश को देना चाहिए । वही वह रेल थाना के सिपाही राजेश कुमार ने स्वदेशी अपनाने पर जोड़ देते हुए कहा कि प्रकृतिक के साथ जुड़े रहे और अधिक से अधिक पैदल चले जिस दिन चलना बंद कर देंगे उस दिन से दवाई चलने लगेगा । शिविर में रेल पुलिस के कर्मियों ने भाग लिया और योगा अभ्यास किया । इस मौके पर खुसरूपुर रेल पुलिस के सिपाही विनय कुमार और फंटूश कुमार गिरी रक्षक दिवाकर दुबे अजीत पाठक ने भाग लिया |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com