Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मानसून की पहली बारिश में डूबा पटना, जल जमाव से निपटने की तैयारी देखने सड़क पर उतरे मुख्यमंत्री

सितंबर 2019 में हुई भारी बारिश में पटना डूब गया था। एक सप्ताह से अधिक समय तक पटना के कई इलाके पानी में डूबे रहे। राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में उप मुख्यमंत्री जल कैदी बन गए। तीन दिन बाद उन्हें एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया। इस साल मानसून की पहली बारिश में हुए जल जमाव ने पिछले साल की यादें ताजा कर दी।

गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश से पटना के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, कदमकुंआ और आसपास के इलाके में जल जमाव हो गया। राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम तालाब में तब्दील हो गया। यहां घुटने तक पानी भर गया। यही हाल सड़कों पर दिखा। लोग घुटने भर पानी में चलने को मजबूर दिखे। बहादुरपुर, रामपुर समेत कई मोहल्ले जलमग्न हुए। राजबंशी नगर इलाके में कई घरों में पानी घुस गया।

राजेंद्र नगर में सड़क पर भरा बारिश का पानी।

सड़क पर उतरे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में जल जमाव से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने सड़क पर उतरे हैं। वह पटना नगर निगम के सात अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। नीतीश पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स, योगीपुर संप हाउस और ड्रेनेज, पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल बैरिया, और गांधी सेतु इलाके में जाएंगे। वह करीब 3 घंटे तक इन इलाकों का घूम-घूम कर जायजा लेंगे।

राजेंद्र नगर में हुआ जल जमाव।

तेजस्वी ने ट्वीट कर उठाया सवाल
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में हुए जल जमाव पर ट्वीट कर सवाल उठाया है। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया। तेजस्वी ने लिखा कि पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर जल जमाव हुआ। पिछले वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक नहीं लिया। कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों को नरक बना दिया है। क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी? हम जल जमाव का जायजा लेने जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजेंद्र नगर में सड़क पर भरे पानी के बीच से बच्ची को कंधे पर बैठाकर ले जाता व्यक्ति।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/patna-rainfall-today-bihar-weather-update-massive-water-logging-in-rajendra-nagar-kankarbagh-kadamkuan-after-heavy-rains-127425796.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ