Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जदयू कार्यकर्ताओं से चर्चा में बोले नीतीश- जिनको नहीं मिल रही शराब, वे मुझे हटाना चाहते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब के धंधेबाज तो पहले से मेरे खिलाफ हैं। अब जिनको शराब नहीं मिल रही, वह भी मुझे हटाना चाहते हैं। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में शराबबंदी लागू की, तो उनको दो-सवा दो साल में ही तरह-तरह से परेशान करके कुर्सी से हटा दिया गया। मगर बिहार की जनता का रुख सकारात्मक है। इसलिए मुझे ऐसे लोगों की परवाह नहीं है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास के कार्यकर्ताओं के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास को नई उछाल देने वाले एक बड़े एजेंडे का भी जिक्र किया। कहा-हमें अगली बार सरकार बनाने का मौका मिला, तो हम हरेक खेत में पानी पहुंचा देंगे। कृषि अर्थव्यवस्था आधारित बिहार में इसकी दरकार दशकों से रही है।

नीतीश बोले-अगली बार भी मौका मिला तो हर खेत में पहुंचा देंगे पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में खुशहाली आई है। चारों ओर सुख शांति का माहौल कायम हुआ। पहले बड़ी संख्या में बिहारवासी अपनी गाढ़ी कमाई का मोटा हिस्सा शराब में बर्बाद कर देते थे। शराबबंदी से उनके परिवार में महिलाएं काफी खुश हैं। दूसरे राज्यों के लोग बिहार में शराबबंदी की सफलता और समाज में आए सकारात्मक बदलाव का अध्ययन कर रहे हैं। कुछ पढ़े-लिखे लोगों को भी शराबबंदी के कारण कष्ट है, जिससे वे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।

कुछ लोगों को मुझसे चिढ़ है कि गड़बड़ करने का मौका नहीं मिल रहा है। पहले शराबी जहां-तहां खुलेआम हंगामा करते मिल जाते थे। आज अगर कोई चोरी छुपे कहीं और जाकर शराब पी भी लेता है, तो खुलेआम हंगामा करने की उसकी हिम्मत नहीं है। बिहार में हमने कानून का राज स्थापित किया। वरना गुजरे जमाने में तो गांव-देहात की बात छोड़ दीजिए, राजधानी पटना में भी अपराधी बंदूक लहराते हुए खुलेआम घूमते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में खुशहाली आई है। चारों ओर सुख शांति का माहौल कायम हुआ।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-said-in-discussion-with-jdu-workers-those-who-are-not-getting-alcohol-they-want-to-remove-me-127401024.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ