
हाई स्कूल शिक्षकों की बहाली 15 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। कोरोना लॉकडाउन के कारण 3 अप्रैल को स्थगित नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गई। 6वें चरण के तहत नियोजन के लिए शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने गुरुवार को शिड्यूल जारी कर दिया। 20 जून को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच 24 से 26 जून तक होगी।
जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 1 जुलाई को होगा। नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची 4 जुलाई को सार्वजनिक करना होगा। मेधा सूची व रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं विद्यालयवार व विषयवार रिक्ति का जिला के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशन 10 जुलाई को किया जाएगा। जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के बाद नगर निकाय में 14 जुलाई को व जिला परिषद में 15 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र जारी होगा।
6वें चरण के तहत लगभग 10 हजार शिक्षकों का नियोजन होगा। हालांकि रिक्ति 30 हजार है। नियोजन की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। यह भी कहा गया है कि 6वें चरण के तहत ही पंचायतों में शुरू किए जा रहे उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन पूरा करना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/high-school-teachers-resumed-till-july-15-6th-schedule-of-planning-schedule-released-127398518.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com