बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर दो अलग अलग घटनाओं में चार लोग हुये घायल |
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट |
बोलोरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खायी जिसमें बाइक सवार दो लोग हुये घायल | इस घटना को देखने के चक्कर में स्कार्पियो गाड़ी भी अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें महिला व एक जवान हुये घायल|
खुसरूपुर से हमारे संवाददाता ने बताया कि शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे बख्तियारपुर-पटना फोरलेन के हसनपुर गाँव के पास दो अलग अलग घटनाओं में कुल चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये | जिसमें बाइक सवार जो पटना से बख्तियारपुर के तरफ जा रहे थे तभी अचानक बख्तियारपुर के तरफ से एक सफेद रंग की बोलोरो गाड़ी जो तेज गति से आ रही थी जो अचानक अनियंत्रित हो गयी और उस छोर से पलटी होकर डीभाइडर को पार कर इस छोड़ पर आ गयी I जिसमें बोलोरो गाड़ी बाइक सवार से टकरा गया जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया |मौके से बोलोरो ड्राइवर फरार हो गया|गौरतलब बात यह है कि बख्तियारपुर के तरफ से आ रही एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी इस घटना को देखने के चक्कर में स्कार्पियो गाड़ी पहले सड़क पर खड़ी एक आल्टो गाड़ी में जा टकराई फिर यह स्कार्पियो गाड़ी भी पलटी खा गयी |जानकारों की माने तो यह स्कार्पियो गाड़ी एक महिला चला रही थी जिसमें कुछ जवान भी सवार थे I जो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें महिला सहित एक जवान घायल बताया जा रहा है Iइस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी I सूचना पाकर पूरे दलबल के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पे पहुंची और क्रेन गाड़ी की सहायता से पहले बोलेरो गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और घायल महिला व जवान को स्थानीय पुलिस ने एक निजी वाहन द्वारा इलाज हेतु पटना भेज दिया गया |साथ ही ग्रामीणों की सहायता से घायल बाइक सवार दो लोगों को खुसरूपुर के पीएचसी में ले जाया गया I घायलों की पहचान आलोक कुमार सिंह (24 वर्ष)पिता अजय सिंह जुड़ावनपुर करारी वैशाली निवासी के रूप में हुई जिनको नाक व होठ फट गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान तकरीबन सोलह टाँके पड़े |तो वहीं निकेत कुमार आजाद (26वर्ष) पिता प्रमोद कुमार सिंह हाजीपुर करारी वैशाली निवासी के रूप में पहचान की गयी I इनको सर में चोट बतायी गयी | डॉक्टर ने दोनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी स्थानीय पुलिस ने बोलेरो गाड़ी व बाइक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गयी |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com