आखिर किस कारण से एक ही थाने में जमे है दरोगा और जमादार ?
हमारे संवाददाता सुबोध सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
पटना के जक्कनपुर थाने में 14 मई २०१७ की घटना है जब उस समय के थाना प्रभारी श्री अम्रेन्द्र झा जी को अपने पूरी टीम के साथ शराब माफिया का साथ देने के आरोप में तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने हटा दिया गया था| १७.०५.२०१७ को नई टीम के साथ इस थाने में पदस्थापित किये गए इबरार खान | अभी छ: महीने पूर्व इबरार खान का भी तबादला कर दिया गया परन्तु उनके साथ आए टीम के सदस्य जैसे थे वैसे ही अभी भी है | आखिर क्यों? स्थानीय लोगों की माने तो इस टीम के सदस्य अबैध उगाही के कार्यो में लिप्त है और उस अवैध उगाही का चढावा ऊपर तक जाता है |जो टीम १७ मई २०१७ को आई थी उनमें जमादार सीताराम यादव , जमादार जितेन्द्र प्रसाद यादव ,जमादार सुरेश राम, जमादार ललित सिंह, जमादार राधेश्याम पांडेय, दारोगा मोजाम अली, दारोगा सुशील पासवान सम्मिलित थे जो आज तक इस थाने में जमे है | थाना का सारा कार्य इन्ही लोगों के द्वारा किया जाता है क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार से लेकर सभी गलत काम आज के दिन इस थाना मे इन्ही के देख रेख में फल फुल रहा है| आखिर क्यों और कैसे जमे है इतने लोग एक ही थाने में?दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com