तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर गौड़ा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 70 वर्षीय रामबहादुर राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे । जिससे जीरोमाइल एवं तेघड़ा की तरफ दर्जंनों गाड़ियों का तांता लग गया। लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा । इधर सूचना उपरांत तेघड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया । लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया। तेघड़ा बीडीओ परमानंद पंडित घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना की बीस हजार रुपए की राशि एवं आपदा प्रबंधन विभाग की राशि के अनुशंसा करने की घोषणा की जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामबहादुर राय रोज की भांति सुबह में टहलने गए थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/elderly-person-dies-due-to-unknown-vehicle-127404566.html

1 टिप्पणियाँ
thanks
जवाब देंहटाएंदिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com