Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बस पड़ाव और सुलभ शौचालय का ऑफलाइन टेंडर

नगर निगम स्थित मुख्य बस पड़ाव, छोटी बस पड़ाव सहित 5 सुलभ शौचालय का टेंडर 20 जून को कारगिल विजय सभा भवन में होगा। हालांकि डाक की वैकल्पिक तिथि 22 और 24 जून तय की गई है। 13 मार्च को बस पड़ाव और शौचालय के बंदोवस्ती डाक प्रक्रिया के दौरान टेंडर लेने के लिए अपराधियों द्वारा नगर निगम परिसर में की गई गोलीबारी में होमगार्ड जवान सहित तीन लोगों के घायल होने के बाद हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में टेंडर को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने बस पड़ाव और सुलभ शौचालय का टेंडर की प्रक्रिया आॅनलाइन करने की कार्यवाही शुरू की थी। टैक्स वसूली के लिए 29 मार्च को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बस पड़ाव और सुलभ शौचालय का टैक्स वसूली विभागीय स्तर से कराने का निर्णय लिया गया था। स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय में नगर आयुक्त ने 31 मार्च से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए टैक्स वसूली के लिए को पत्र जारी किया। लाॅकडाउन की अवधि 1 मई तक लागू रहने के कारण विभागीय टैक्स वसूली 1 मई माह से शुरू की गई।
सुरक्षा के मद्देनजर हाेगा ऑफलाइनटेंडर
बस पड़ाव और सुलभ शौचालय के बंदोवस्ती डाक प्रक्रिया में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे , इसके लिए पहली बार नगर निगम कार्यालय के परिसर के बाहर कारगिल विजय सभा भवन में 20 जून को टेंडर किया जाएगा।

विभागीय स्तर पर टैक्स वसूली करने में विफल साबित हो रहा निगम प्रशासन
नगर आयुक्त द्वारा जारी के अनुसार, विभागीय टैक्स वसूली के लिए 31 मार्च की रात 12 बजे उप नगर आयुक्त अरूण कुमार के देखरेख में प्रभारी सहायक कर दारोगा दिनकर कुमार, नवीन कुमार, भंडारपाल पंकज कुमार सहित 6 कर्मी को छोटी बस वाहन पड़ाव में टाेल वसूली के लिए लगाया था। वहीं बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय पर पवन कुमार, हरहर महादेव चाैक स्थित शौचालय पर पंकज कुमार, कचहरी रोड स्थित शौचालय पर धीरज कुमार, पीएचईडी के पास स्थित शौचालय पर पंकज कुमार सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मी को टैक्स वसूली के लिए लगाया था। लेकिन लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद विभागीय कर्मी के जगह पर दूसरे लोग शौचालय और बस पड़ाव पर टैक्स वसूली कर रहे थे। 3 जून को जब दैनिक भास्कर ने पड़ताल किया तो शहर के सभी सुलभ शौचालय पर विभागीय कर्मी के जगह पर अवैध लोगों द्वारा 2 रुपए की जगह 10 रुपए लिया जा रहा था। अब विभागीय स्तर पर टौल वसूली के निर्णय को रद्द करते हुए 20 को बस पड़ाव और सुलभ शौचालय का टेंडर किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Offline tender for bus stop and Sulabh toilets


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/offline-tender-for-bus-stop-and-sulabh-toilets-127404561.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ