सोनबरसा थाना क्षेत्र के जानकी नगर स्थित लालबंदी बॉर्डर के पीलर संख्या 319/24 के समीप हुए गोलीबारी की घटना के बाद सीमा पर तनाव कायम हो गया है। जानकी नगर में ब्याही अंचला लॉकडाउन के कारण 3 महीने से नेपाल के महोत्तरी जिला के गुलरिया गांव में रह रही जय कुमारी देवी से नहीं मिल पाई थी। शुक्रवार को वह ससुर, पति और भैंसुर के साथ मां से मिलने गई थी। वहां नेपाल पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए इनलोगों को आपस में मिलने से मना किया। नहीं मानने पर पिटाई की और फायरिंग की। नतीजा यह हुआ कि एक की मौत हो गई। वहीं, पुलिस अंचला के ससुर लगन राय को नेपाल पुलिस अपने साथ ले गई। फायरिंग के बाद लोगों को जुटते देख नेपाली पुलिस भाग गई। नेपाल पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए स्थानीय लोग लालबंदी बॉर्डर पर सैकड़ाें की संख्या में जमा हो गए। इसको लेकर जहां एक तरफ नेपाली पुलिस सीमा पर कैंप कर रही है तो दूसरी तरफ भारतीय पुलिस सीमा पर तैनात दिख रही है। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी जिससे विकेश कुमार की मौत हो गई जबकि उमेश राय व उदय शर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गए।
अंचला के परिजनों को पुलिस ने जबरन हटने के लिए कहा, इसके बाद हुआ विवाद
लगन राय की बहू अंचला देवी ने बताया कि कोरोना काल के कारण काफी दिनों से वह अपनी मां से नहीं मिली थी। इस कारण शुक्रवार को मां ने बॉर्डर पर मिलने काे बुलाया था। मैं अपनी मां से मिलने के लिए ससुर लगन राय, पति विनय राय व भैंसुर शत्रुघ्न राय के साथ बॉर्डर पर पहुंची थी। भारत-नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर दोनों पक्ष के रिश्तेदार बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच नेपाली पुलिस ने पहुंचकर उक्त स्थल से हटने के लिए कहा। परिजनों ने कहा कि सीमा से लोग आ-जा रहे हैं और आप काहे रोक रहे हैं। इस बात पर नेपाली पुलिस ने जबरन परिजन को हटाना चाहा। इसी बीच परिजनों व नेपाली पुलिस में बहस होने लगी। बहस के दौरान नेपाली पुलिस ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। इसी बीच नेपाली पुलिस उसके ससुर लगन राय को पकड़कर अपने साथ ले गए।
आंखो देखी : जिस लगन राय को नेपाल पुलिस ले गई, उनके बेटे शत्रुघ्न ने पूरी घटना बताई
नेपाल के महोत्तरी जिला के गुलरिया गांव के रहने वाली जय कुमारी देवी जो कि मेरे छोटे भाई विनय की सास है, जानकी नगर (भारत) में बसी अपनी बेटी अंचला देवी से मिलने बॉर्डर पर आई थी। अंचला देवी के साथ मैं, मेरा छोटा भाई भाई विनय राय, मेरे पिता लगन राय भी थे। सभी घास पर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी बीच नाका से आकर नेपाली जवान हम लोगों को हटाने लगे। मैंने कहा- कुछ देर बातचीत हमलोग चले जाएंगे। पर, नेपाली जवान जबरदस्ती करने लगे। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर जमा हो गए। नेपाली पुलिस ने जय कुमारी देवी पर डंडा चला दिया। इसका हमलोगों ने विरोध किया। नेपाली पुलिस ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। पिता लगन राय बचाने आए तो उन्हें खींचकर नेपाली पुलिस अपने क्षेत्र में ले गई। पिता काे छुड़ाने का प्रयास किया तो एक नेपाली जवान ने लगभग 20 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में 3 काे गाेली लगी, जिसमें विकेश की मौत हो गई।
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल से लेकर गुआबारी तक बढ़ाई गई चौकसी
सीतामढ़ी के सोनवर्षा में नेपाली पुलिस की फायरिंग के बाद जिले के रक्सौल से लेकर सीतामढ़ी से सटे गुआबारी तक भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कोविड-19 के कारण सीमा सील होने से लोगों के आने-जाने पर पहले से ही मनाही है। सीमा के समीप भी लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। सिकरहना के बलुआ-गुआबारी औरआदापुर के चंद्रमण गांव से सटी सीमापर एसएसबी गश्ती बढ़ा दी है। एसएसबी रक्सौल के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
बेतिया : एसएसबी अधिकारी व जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में बढ़ा दी है चौकसी
पश्चिम चंपारण जिला के नेपाल बॉर्डर पर दिनचर्या सामान्य है। बॉर्डर पर कई जगहों पर दोनों देशों के सैनिक समन्वय बनाकर सीमा सुरक्षा मे लगे हुए है। बावजूद एसएसबी अधिकारी व जवान सीमावर्ती इलाकों में चौकस हो गए हैं। भारत-नेपाल सीमा कोरोना को लेकर पूर्व से ही सील है। साथ ही सीमावर्ती भारतीय इलाकों में शांति बताई जा रही है। एसएसबी 27 वीं बटालियन के सिकटा कैंप प्रभारी सह असिस्टेंट कमांडेंट संदीप प्रसाद ने बताया कि सीमाई इलाकों में शांति है।
मधुबनी : मधवापुर मटिहानी बॉर्डर पर नेपाल और भारतीय सेना की बढ़ी गश्ती
सीतामढ़ी जिले में सीमा पर नेपाली पुलिस की फायरिंग के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढा दी गई है। अराहा, लगडी, मरनैया व महुलिया और लदनियां, झलौन पिपराही में जवानों द्वारा सीमा पर गश्त तेज कर दी गई है। इधर, मधवापुर मटिहानी बॉर्डर पर भी इसका असर देखा जा रहा है।सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों देश के अमन पसंद लोगों में उस घटना के बाद से काफी दहशत है। नेपाल की ओर से सीमा पर जवानों की संख्या काफी बढ़ा दी गयी है। जहां एक दो जवान रहते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sitamarhi/news/due-to-lockdown-mother-was-unable-to-meet-her-for-3-months-nepal-police-opened-fire-when-she-went-to-meet-127404560.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com