Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोरोना संक्रमण रोकने को होम क्वारेंटाइन रहने वालों के पड़ोसियों की भी होगी स्क्रीनिंग

काेरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार हर जतन कर रही है। इसी के तहत होम क्वारेेंटाइन रहने वाले लोगों के पड़ोसियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। डीआईओ डॉ. अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी गाडलाइन के अनुसार अब होम क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों के परिवार के साथ-साथ उसके आस-पास के घरों का भी स्क्रीनिंग किया जाना है। वृद्ध, बच्चे और गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से स्क्रीनिंग किया जाना है।

किसी प्रकार का सिमटम दिखने पर पीएचसी व जिला को सूचित करने का निर्देश सुपरवाइजर को दिया गया है। बता दें कि जिले के थरथरी प्रखंड स्थिति विभिन्न गांव में होम क्वारेंटाइन में रहने वाले पांच प्रवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 146 हो गयी है। सभी पॉजिटिव मरीज को आईसोलेशन सेंटर में लाया गया है। ये लोग पूना, फरीदाबाद, लुधियान और सूरत से आये हैं।

प्रत्येक पीएचसी में बनाया गया जोन: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग द्वारा सिमटमेटिक मरीज की तलाश में जुट गया है। इसके लिए सभी पीएचसी को जोन में बांटकर संबंधित पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को जिम्मेवारी दी गई है। प्रत्येक पीएचसी में कार्यरत स्वस्थ्यकर्मी और गांव की संख्या को देखते हुए जोन बनाया गया है। ताकि स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने जोन में जाकर कोरोना के प्रति जागरूक करने से संबंधित चलाए जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी करने के साथ-साथ सिमटमेटिक लोगो की पहचान कर सकें।

सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से स्पष्ट है कि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों के साथ-साथ आम लोग भी स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहें हैं। साथ ही सिमटम को भी छुपा रहे हैं। क्योंकि अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं वे या तो प्रवासी हैं या प्रवासी के संपर्क में आये लोग हैं।
स्वास्थ्यकर्मी और गांव के आधार पर बनाया गया जोन
सीएस ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी में एमओ, बीएचएम, बीसीएम के अलावा सुपरवाइजर होते हैं। सभी लोगों को एक-एक जोन दिया गया है। जिसमें बराबर-बराबर गांव दिए गए हैं। सभी अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने जोन में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच करने के साथ-साथ लोगों के बीच होम क्वारेंटाइन के नियमों को पालन करने और मास्क लगाने के लिए जागरूक करेंगे। किसी के जोन में अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या सिमटम के साथ कोरोना के मरीज मिलते हैं तो इसकी जवाबदेही जोनल अधिकारी की होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neighbors of home quarantine residents will also be screened to prevent corona infection


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/neighbors-of-home-quarantine-residents-will-also-be-screened-to-prevent-corona-infection-127410895.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ