उत्पाद विभाग ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुनितबिगहा झलास में चलाई जा रही देसी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान लगभग 600 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुनितबिगहा गांव के समीप दरधा नदी के झलास में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आलोक में शनिवार को सब इंस्पेक्टर रश्मि आनंद के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
लगभग दो घंटे तक चले अभियान के दौरान झलास हटा-हटाकर भट्ठी की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि नदी में उगी बड़ी-बड़ी झलास का फायदा उठाते कारोबारी शराब का निर्माण करते हैं। बालू खोदकर बड़े-बड़े ड्रम में जावा महुआ सड़ाया जा रहा था। बालू खोदकर ड्रम निकाला गया और उसमें सड़ाए जा रहे जावा महुआ को नदी में बहा दिया गया। उन्होंने बताया कि धंधेबाज की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
चमनगंज गांव से शराब के साथ दो गिरफ्तार
बिशुनगंज ओपी की पुलिस ने शनिवार को जमनगंज गांव में छापेमारी कर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को जमनगंज गांव में छापेमारी कर योगेश चौधरी और सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास 15 लीटर निर्मित शराब जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/half-a-dozen-kilns-of-alcohol-were-destroyed-in-punitbigha-jhalas-127431694.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com