
चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अरवल मोड़ से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च कर दुश्मन देश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष निरज कुमार ने कहा कि देश की जनता भारत और चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत का मुंहतोड़ बदला चाहती है। पूरा देश इस मामले में एकजुट है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी जाएगी।
पार्टी नेताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा व अखंडता पर नजर उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। देश के लोग सुरक्षा से जुड़े मामलों पर पूरी तरह एकजुट और अपनी सेना के साथ खड़े हैं। जिलाध्यक्ष ने दिल्ली में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता द्वारा तीन बार चुने गए मुख्यमंत्री को दिल्ली में ही होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग में न बुलाना केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। इस आक्रोश मार्च में नाजिश इमाम, अजय वर्मा,शिवेन्द्र केसरी, तपेश्वर सिंह हेगड़े, वालेश्वर यादव, नीतिन कुमार, प्रियनाथ कुमार, मो. वकि अहमद, विमलेश आिद मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/on-the-issue-of-security-the-whole-country-needs-to-give-a-united-retort-aap-127431692.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com