चार युग और उनकी विशेषताएं !
नीरज कुमार पाठक

सत्ययुग-
यह प्रथम युग है इस युग की विशेषताएं इस प्रकार है –
सत्ययुग
का तीर्थ –
पुष्कर है ।
इस
युग में पाप की मात्र –
0 विश्वा अर्थात् (0%) होती है ।
इस
युग में पुण्य की मात्रा –
20 विश्वा अर्थात् (100%) होती है !
इस
युग के अवतार –
मत्स्य, कूर्म, वाराह,
नृसिंह (सभी अमानवीय अवतार हुए) है ! अवतार होने का कारण – शंखासुर का वध एंव वेदों का उद्धार, पृथ्वी का भार
हरण, हरिण्याक्ष दैत्य का वध, हिरण्यकश्यपु
का वध एवं प्रह्लाद को सुख देने के लिए।
इस
युग की मुद्रा –
रत्नमय है ।
इस
युग के पात्र –
स्वर्ण के है ।
काल
- 17,28000 वर्ष
मनुष्य
की लंबाई - 32 फ़ीट
आयु
- 1 लाख वर्ष
त्रेतायुग
–
यह द्वितीय युग है इस युग की विशेषताएं इस प्रकार है –
त्रेतायुग
का तीर्थ –
नैमिषारण्य है ।
इस
युग में पाप की मात्रा –
5 विश्वा अर्थात् (25%) होती है ।
इस
युग में पुण्य की मात्रा –
15 विश्वा अर्थात् (75%) होती है ।
इस
युग के अवतार –
वामन, परशुराम, राम
(राजा दशरथ के घर)
अवतार
होने के कारण –
बलि का उद्धार कर पाताल भेजा, मदान्ध
क्षत्रियों का संहार, रावण-वध एवं देवों को बन्धनमुक्त करने
के लिए ।
इस
युग की मुद्रा –
स्वर्ण है ।
इस
युग के पात्र –
चाँदी के है ।
काल
- 12,96,000 वर्ष
मनुष्य
की लंबाई - 21 फ़ीट
आयु
- 10,000 वर्ष
द्वापरयुग
–
यह तृतीय युग है इस युग की विशेषताएं इस प्रकार है –
द्वापरयुग
का तीर्थ –
कुरुक्षेत्र है ।
इस
युग में पाप की मात्रा –
10 विश्वा अर्थात् (50%) होती है ।
इस
युग में पुण्य की मात्रा –
10 विश्वा अर्थात् (50%) होती है ।
इस
युग के अवतार –
कृष्ण, (देवकी के गर्भ से एंव नंद के घर
पालन-पोषण)।
अवतार
होने के कारण –
कंसादि दुष्टो का संहार एंव गोपों की भलाई, दैत्यो
को मोहित करने के लिए ।
इस
युग की मुद्रा –
चाँदी है ।
इस
युग के पात्र –
ताम्र के हैं ।
काल
- 8,64,000 वर्ष
मनुष्य
की लंबाई - 11 फ़ीट
आयु
- 1,000 वर्ष
कलियुग
–
यह चतुर्थ युग है इस युग की विशेषताएं इस प्रकार है –
कलियुग
का तीर्थ –
गंगा है ।
इस
युग में पाप की मात्रा –
15 विश्वा अर्थात् (75%) होती है ।
इस
युग में पुण्य की मात्रा –
5 विश्वा अर्थात् (25%) होती है ।
इस
युग के अवतार –
कल्कि (ब्राह्मण विष्णु यश के घर) ।
अवतार
होने के कारण –
मनुष्य जाति के उद्धार अधर्मियों का विनाश एंव धर्म कि रक्षा के
लिए।
इस
युग की मुद्रा –
लोहा है।
इस
युग के पात्र –
मिट्टी के है।
काल
- 4,32,000 वर्ष
मनुष्य
की लंबाई - 5.5 फ़ीट
1 टिप्पणियाँ
Sandeep Aashu Gupta
जवाब देंहटाएंFelt good by reading ur Article .
Waiting for ur next !
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com