Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

घोसी में छापेमारी में बारह वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

खनन विभाग व पुलिस ने घोसी व हुलासगंज प्रखंडों में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन व ओवरलोडेड कई ट्रकों व ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। घोसी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर मंगलवार की रात डमौआ गांव के समीप से अवैध खनन पर बालू से लदे छह ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध खनन कर बालू से लदे छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

हालांकि पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके पर से भागने में सफल हो गये। जब्त किए गये सभी ट्रैक्टर को घोसी थाने लाकर अवैध खनन के मामले में संबंधित चालक एवं मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। हालांकि पुलिस के द्वारा अवैध खनन के मामले में लगातार छापेमारी करने के बावजूद भी खनन माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
हुलासगंज| यहां भी गया-पटना रोड पर ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए जांच अभियान में बुधवार को छह ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया गया। इस संबंध में खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने बताया कि सभी जब्त ट्रकों के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। जिला परिवहन विभाग के नियमानुसार सभी पर जुर्माना लगाया जाएगा गया है।

दरअसल फल्गु नदी स्थित विभिन्न घाटों से बालू का उठाव दिन रात जारी है। वाहन चालकों द्वारा जोर शोर से ओवरलोडिंग की जा रही है। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। बालू धंधेबाजों के द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है तो सड़कों पर भी अवैध वाहनों की आवाजाही से अराजकता बढ़ रही है। कार्रवाई से शायद इन समस्या पर थोड़ा विराम लग सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police seized twelve vehicles in raids in Ghosi


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ghosi/news/police-seized-twelve-vehicles-in-raids-in-ghosi-127397521.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ