मेधावी की मार्केटिंग, कोचिंग संस्थाओं का मायाजाल:-अखिलेश कुमार
कोचिंग संस्थाओं के संचालकों द्वारा अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए मेधावी छात्र छात्राओं के भावनाओं को कैसे भुनाया जाता है और अपने मायाजाल में फंसाकर संस्था का ग्राफ उच्चा करने का प्रयास कैसे किया जाता है, इसका ताजा उदाहरण मैट्रिक के परीक्षा में बिहार टॉपर हिमांशु राज है।
रोहतास जिले के नटवार कला गांव निवासी निम्नमध्यवर्गीय परिवार से आने वाले हिमांशु राज के बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त होने की खबर जैसे ही फैली, उसके घर पर राजनीतिक व समाजिक लोगों का शुभकामना देने के लिए तांता लग गया।

इस सम्बन्ध में जब आज हिमांशु राज व उसके पिता सुबाष जी से मेरी बात हुई तो उन लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी कोचिंग संस्थान में नामांकन कराने का निर्णय अभी नहीं लिया गया है। पटना से कई कोचिंग संस्थान के लोग बधाई देने आए थे, तथा उपहार स्वरूप लैपटाप, मोबाइल भेंट करते समय फोटो लेने के बाद वो कहे कि हम नि:शुल्क ऑनलाइन क्लास कराएंगे। आप केवल इस इस फार्म पर हस्ताक्षर कर दें। इन्कार करने पर उन लोगों ने कहा कि एक सप्ताह करके देखिएगा, फिर इच्छा होगी तो पढिएगा, अन्यथा छोड़ दिजिएगा। भावनाओं में आकर हमने हस्ताक्षर कर दिया था।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com