Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शेखपुरा में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

जिले के स्वास्थ विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने शुक्रवार को सशर्त समायोजन के विरोध में कंपनी के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रखी। इसको लेकर जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने शहर के गिरिहिंडा स्थित डीपीएम कार्यालय पर धरना दिया। ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संदीप भारती ने बताया कि विभाग के अधिकारी को मांग को लेकर आवेदन दिया गया है। जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं, अनिश्चितकालीन हड़ताल को और तेज करने के लिए शुक्रवार को डीपीएम कार्यालय में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जा रहा हैं। ताकि स्वास्थ्य विभाग हमलोगों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करें। इधर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल में जाने से सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों की सेवा प्रभावित होने लगी। ऐसे में मरीजों को बिना इलाज कराए ही घर लौटना पड़ रहा है। संघ के सचिव जयंती प्रसाद ने बताया कि एक तरफ तो कंपनी द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर को कम मानदेय दिया जाता है तो दूसरी ओर मानदेय देने में भी तीन से चार माह लग जाते हैं। कोविड-19 में सभी ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं।

मरीजों को इलाज कराने में हो रही परेशानी
जिले के सरकारी अस्पतालों की सेवा डाटा एंट्री ऑपरेटराें के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से लगातार प्रभावित हो रही है। इसका खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि डाटा एंट्री ऑपरेटर मरीजों को डॉक्टर से इलाज कराने के लिए अस्पतालों में पर्ची देते हैं। लेकिन, ऑपरेटर के हड़ताल पर रहने से काउंटर पर मेन्युअल तरीके से पर्ची कट रही हैं। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी हो पा रहा है। वहीं, दूर-दूर से आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Strike continues for second day for data entry operators in Sheikhpura


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/strike-continues-for-second-day-for-data-entry-operators-in-sheikhpura-127428226.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ