Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

9 अगस्त को जिलेभर में लगाए जाएंगे 8.5 लाख पौधे, जल-जीवन-हरियाली ही जिंदगी

शहर के कारगिल भवन में डीमए अरविंद कुमार वर्मा ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए गए कार्यो की समीक्षा अधिकारियों के साथ की। इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को नए जल स्त्रोत का निर्माण और पौधारोपण को लेकर किए जा रहे कार्यो का संबंधित अधिकारियों से जायजा मांगा। साथ ही सबों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक महत्वपूर्ण अभियान है। वर्तमान में इस अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए जुलाई माह तक निर्धारित लक्ष्या को पूरा करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अभियान के तहत किए जा रहे कार्यो की दैनिक समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। उन्होनें इस वर्ष पूर्व निर्धारित नौ अगस्त को राज्य भर में 2.5 करोड़ पौधारोपण के तहत जिले में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें वन प्रमंडल कार्यालय से संबंधित पदाधिकारियों से इस संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए जाने वाले पौधों की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि कृषि विभाग, जीविका, स्थानीय पीएसयू, विभिन्न सरकारी विभाग, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों के मांग के आधार पर 8.5 लाख पौधों को तैयार किया जा रहा है। डीएम ने सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए नौ अगस्त को किए जाने वाले पौधा रोपण की विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया।
तालाब, पोखर, आहर, पईन के जीर्णोद्धार कार्य में लाएं तेजी
डीएम ने बैठक के दौरान जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों जैसे तालाब/पोखर/आहर/पाईन के जीर्णोद्धार को लेकर किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि इन सभी जल स्त्राेत के जीर्णोद्धार में कहीं समस्या आ रही है तो तत्काल संबंधित सीओ या एसडीओ समन्वय स्थापित करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूरा किया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यो में गति लाने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले ही सभी कार्य पूरा करने को कहा है। इस दौरान लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपाल अभियंता ने बताया कि विभाग को कुल 43 सार्वजनकि तालाब/पोखर के जीर्णोद्धार का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें एक का कार्य पूर्ण हो गया है। जबकि 34 में कार्य प्रगति पर है। साथ ही कहा कि शेष बचे हुए तालाब/पोखर में विभिन्न तकनीकी समस्याओं के कारण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। डीएम को अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्य 376 सार्वजनिक तालाब/पोखर के जीर्णोद्धार में से 10 का कार्य पूरा हो गया है जबकि 177 में कार्य प्रगति पर है। डीएम ने कहा कि विभिन्न नगर निकार्यो में 48 सार्वजनिक तालाब/पोखर के जीणोद्धार के लिए चयनित किया गया है। जिसमें से एक में कार्य प्रगति पर है। डीएम ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को इस संबंध में तकनीकी प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा है।
सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की
इसी दौरान डीएम ने पीएचईडी विभाग, पंचायती राज विभाग और नगर निकायों द्वारा चिन्हित सार्वजनिक कुआं के जीर्णोद्धार कार्यो की भी समीक्षा की। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 229 निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 123 कुआं का जीर्णोद्धार हो चुका है। जबकि 166 में कार्य प्रगति पर है। वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 351 में से सभी कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बैठक के दौरान सोख्ता निर्माण, नए जल स्त्राेत के सृजन, छत वर्षा जल संचयन, जैविक खेती एवं ड्रिप सिंचाई तथा सौर उर्जा और बिजली बचत से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। डीएम ने विभिन्न 50 स्कूलों में क्वारेंटाईन किए गए दूसरे राज्यों से आए लोगों की सहायता से हाल ही में निर्मित किए गए 50 छत वर्षा जल संचयन की काफी सराहना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/85-lakh-saplings-to-be-planted-across-the-district-on-august-9-water-life-green-life-127404525.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ